सर्प डंस से बालक की मौत
फलका . फलका थाना क्षेत्र के गोविंदपुर पंचायत के नया टोला महेशपुर गांव बुधवार को सर्प डंसने से 13 वर्षीय बालक की मौत हो गयी. जैसे ही मौत की खबर गांव में पहुंची समूचा गांव में मातम छा गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार नया टोला निवासी मो फारूख का पुत्र मो गुलफान बकरी चराने नहर […]
फलका . फलका थाना क्षेत्र के गोविंदपुर पंचायत के नया टोला महेशपुर गांव बुधवार को सर्प डंसने से 13 वर्षीय बालक की मौत हो गयी. जैसे ही मौत की खबर गांव में पहुंची समूचा गांव में मातम छा गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार नया टोला निवासी मो फारूख का पुत्र मो गुलफान बकरी चराने नहर के किनारे गया था. इसी क्रम में बकरी के लिए घास काटने लगा. सी क्रम में कोई जहरीला सांप उसे डस लिया. जिससे उनकी हालत गंभीर हो गया. परिजनों ने इलाज के लिए फलका स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया परंतु अस्पताल के डॉक्टरों ने इलाज के लिए बालक को सदर अस्पताल कटिहार रेफर कर दिया. जहां उक्त मरीज ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. परिजनों ने बताया कि सर्प की सूई अस्पताल में उपलब्ध नहीं था. जिससे बच्चे को कटिहार रेफर कर दिया था. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.