समेली में विधान पार्षद का नागरिक अभिनंदन
फोटो नं. 34 कैप्सन-एमएलसी का स्वागत करते लोग प्रतिनिधि, समेली, नव निर्वाचित विधान पार्षद अशोक अग्रवाल ने बुधवार को समेली प्रखंड के पंचायतों का भ्रमण किया. जहां त्रिस्तरीय पंचायती राज के जन प्रतिनिधियों ने गर्मजोशी के साथ किया स्वागत. सर्वप्रथम छोहार पंचायत में पूर्व प्रमुख व पंचायत समिति सदस्य ने अशोक अग्रवाल को फूल माला […]
फोटो नं. 34 कैप्सन-एमएलसी का स्वागत करते लोग प्रतिनिधि, समेली, नव निर्वाचित विधान पार्षद अशोक अग्रवाल ने बुधवार को समेली प्रखंड के पंचायतों का भ्रमण किया. जहां त्रिस्तरीय पंचायती राज के जन प्रतिनिधियों ने गर्मजोशी के साथ किया स्वागत. सर्वप्रथम छोहार पंचायत में पूर्व प्रमुख व पंचायत समिति सदस्य ने अशोक अग्रवाल को फूल माला पहना कर शॉल व बुके प्रदान किया. साथ ही डुम्मर, मलहरिया, चकला मौलानगर, पूर्वी चांदपुर, खैरा, मुरादपुर पंचायत के जनप्रतिनिधि ने फूल माला पहना कर स्वागत किया. साथ ही उपस्थित जनप्रतिनिधियों सहित ग्रामीण ने अपनी-अपनी समस्याओं को श्री अग्रवाल के बीच रखी. वहीं विधान पार्षद श्री अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि आपलोगों ने जो बहुमूल्य वोट देकर हमें जिताया है. उसके प्रति मैं आभार प्रकट करता हूं. क्षेत्र के की समस्या को हर संभव समाधान करने की कोशिश करूंगा. वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी स्वागत किया. इस अवसर पर मुखिया जगदीश रविदास, कल्पना देवी, पंकज कुमार मंडल, रंजन देवी, सुलाखा देवी, विपीन कुमार मंडल, सुरेश कुमार, उपमुखिया केदार मंडल, अमरेंद्र कुमार, वार्ड सदस्य चंदन रविदास, वकील संघ सुबोध चौधरी, रेहान खान, तारा खातून, पूनम देवी, अनिता देवी, बल्ली मरांडी, राजेंद्र मुर्मू, पूर्व मुखिया विनोद चौधरी, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष विमल राय, मनीष ठाकुर, सुनील शर्मा, हरि प्रसाद मंडल, सुभाष कुमार हिटलर, विमल राय आदि उपस्थित थे.