ट्रेन से गिर कर युवक की मौत
अमदाबाद . दिल्ली से मजदूरी कर ईद पर्व के मौके पर घर लौट रहे अमदाबाद प्रखंड अंतर्गत पूर्वी करिमुल्लापुर पंचायत के मीरपुर निवासी शेख कमरूद्दीन के 22 वर्षीय पुत्र शेख लालू की ट्रेन दुर्घटना में मौत हो गयी है. उक्त बात की जानकारी पूर्वी करिमुल्लापुर पंचायत के मुखिया पति मनौवर आलम ने दी है. श्री […]
अमदाबाद . दिल्ली से मजदूरी कर ईद पर्व के मौके पर घर लौट रहे अमदाबाद प्रखंड अंतर्गत पूर्वी करिमुल्लापुर पंचायत के मीरपुर निवासी शेख कमरूद्दीन के 22 वर्षीय पुत्र शेख लालू की ट्रेन दुर्घटना में मौत हो गयी है. उक्त बात की जानकारी पूर्वी करिमुल्लापुर पंचायत के मुखिया पति मनौवर आलम ने दी है. श्री आलम ने बताया कि दिल्ली से शेख कमरूद्दीन का 22 वर्षीय पुत्र मजदूरी करने दिल्ली गया था कि रमजान के मौके पर दिल्ली से घर लौट रहा था. इसी बीच मंगलवार को कटिहार जिला अंतर्गत बखरी स्टेशन पर शेख लालू गिर गया. जिसे गंभीर स्थिति में शेख लालू को सदर अस्पताल कटिहार रेल पुलिस द्वारा लाया गया. वहीं इलाज के क्रम में शेख लालू की मौत हो गयी. शेख लालू के मौत के बाद पोस्टमार्टम कर शेख लालू के शव परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना को लेकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. वहीं इस घटना को लेकर मीरपुर चन्नी गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है.