सड़क पर जलजमाव, किया प्रदर्शन
-प्रशासन से जल निकासी की व्यवस्था करने की मांगफोटो नं. 35 कैप्सन – जलजमाव के विरोध में प्रदर्शन करते ग्रामीण.प्रतिनिधि, बारसोईप्रखंड के सुलतानपुर पंचायत स्थित भाग बारसोई काली मंदिर के पास के ग्रामीणों ने सड़क पर जलजमाव के विरोध में गुरुवार को सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया. उक्त पीडि़त ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द […]
-प्रशासन से जल निकासी की व्यवस्था करने की मांगफोटो नं. 35 कैप्सन – जलजमाव के विरोध में प्रदर्शन करते ग्रामीण.प्रतिनिधि, बारसोईप्रखंड के सुलतानपुर पंचायत स्थित भाग बारसोई काली मंदिर के पास के ग्रामीणों ने सड़क पर जलजमाव के विरोध में गुरुवार को सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया. उक्त पीडि़त ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द जल निकासी की व्यवस्था करने की मांग की. उन्होंने कहा कि प्रशासन अगर जल निकासी की व्यवस्था अतिशीघ्र नहीं करती है तो बाध्य होकर अनुमंडल कार्यालय का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया जायेगा. पीडि़त ग्रामीणों ने कहा कि घर एवं मंदिर के सामने ईंट सोलिंग सड़क पर लगभग घुटना भर पानी जमा हो गया है तथा इसके निकासी के लिए नाले भी नहीं हैं. इससे बरसात या घरेलू उपयोग के पानी सड़क पर ही जाते हैं तथा यह बरसात के समय विकराल रूप ले लेते हैं एवं जलाशय में तब्दील हो जाता है. ग्रामीणों को घर से बाहर निकलने के लिए सड़क पर जमे इन गंदे पानी को पार कर के जाना पड़ता है. इससे महामारी फैलने की संभावना है. पीडि़त ग्रामीणों ने कहा कि चाहे घर जाना हो, मंदिर जाना हो या बच्चों को विद्यालय सभी को इस गंदे पानी होकर ही जाना पड़ता है, वह भी सालों भर और बरसात में तो क्या कहना. ग्रामीणों ने कहा कि इस विषय में जन प्रतिनिधि एवं प्रशासन को कई बार अवगत करवाया गया. अंत में बाध्य होकर सड़क पर उतरना पड़ा. ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द नाला बना कर जल निकासी की मांग की है. प्रदर्शन करने वालों में बैद्यनाथ राय, जीवन साह, संपा देवी, संतोष साह, मीना देवी, शंकर साह, शोभा देवी, रवि साह, शंकर, आशा देवी सहित सभी ग्रामीण शामिल थे.