बाइक ने ठोकर मारी, गंभीर रूप से घायल

फोटो नं. 34 कैप्सन-घायल युवक प्रतिनिधि, फलकाफलका थाना क्षेत्र के पकडि़या गांव के समीप स्टेट हाइवे-77 पर सड़क पार कर रहे युवक को बाइक ने ठोकर मार दी. इससे वह बूरी तरह घायल हो गया. घायल युवक को गंभीर अवस्था में समाजसेवी अनिल पासवान व ग्रामीणों ने इलाज के लिए फलका स्वास्थ्य केंद्र में भरती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2015 7:05 PM

फोटो नं. 34 कैप्सन-घायल युवक प्रतिनिधि, फलकाफलका थाना क्षेत्र के पकडि़या गांव के समीप स्टेट हाइवे-77 पर सड़क पार कर रहे युवक को बाइक ने ठोकर मार दी. इससे वह बूरी तरह घायल हो गया. घायल युवक को गंभीर अवस्था में समाजसेवी अनिल पासवान व ग्रामीणों ने इलाज के लिए फलका स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया तथा प्रारंभिक इलाज कराया. परंतु घायल की गंभीर हालत देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया. जानकारी के अनुसार बिहपुर भागलपुर निवासी मो सुद्दी का 25 वर्षीय पुत्र मो अली फलका बाजार में आम का कारोबार करते बुधवार की रात वह सड़क पार कर रहे थे. अचानक अज्ञात बाइक सवार तेज रफ्तार से युवक को ठोकर मार दी. इससे वह बूरी तरह घायल हो गया. परिजनों ने बताया कि मो अली को दोनों पैर फैक्चर हो गया है. इधर फलका थाना अध्यक्ष मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी. बाइक सवार फरार बताया जाता है.

Next Article

Exit mobile version