समेली : जलजमाव व कीचड़ से लोग परेशान
फोटो नं. 36 कैप्सन-कीचड़ व जलजमाव का हाल समेली. पोठिया बाजार से जिला पार्षद नीरज कुमार यादव के घर तक जाने वाली सड़क उसी सड़क से जुड़ी पूर्णिया जिला के आधा दर्जन गांव के लोगों का आवागमन होने वाली महत्वपूर्ण सड़क जल-जमाव से लोगों को चलना दुर्लभ हो गया है. इस सड़क पर पार होना […]
फोटो नं. 36 कैप्सन-कीचड़ व जलजमाव का हाल समेली. पोठिया बाजार से जिला पार्षद नीरज कुमार यादव के घर तक जाने वाली सड़क उसी सड़क से जुड़ी पूर्णिया जिला के आधा दर्जन गांव के लोगों का आवागमन होने वाली महत्वपूर्ण सड़क जल-जमाव से लोगों को चलना दुर्लभ हो गया है. इस सड़क पर पार होना लोग नर्क से कम नहीं होता. क्योंकि इसी सड़क पोठिया सार्वजनिक दुर्गा मंदिर भी लोग पूजा-पाठ करने पहुंचते हैं. लोग इस सड़क से गुजरने के बजाय आधा किलोमीटर घूम कर मंदिर पहुंचते हैं. विभागीय व जनप्रतिनिधि की उदासीनता के कारण लगभग चार वर्षों से इस मुहल्ले के लोग नारकीय जंदगी गुजारने को विवश हैं. -कहते हैं ग्रामीणग्रामीण जनार्दन प्रसाद यादव, मुक्ति प्रसाद यादव, राजेंद्र प्रसाद यादव, सूर्य नारायण यादव, कौशल यादव, रमणीकांत झा, मुरारी झा, उगो यादव, मनोज यादव, टप्पी भवानी, पुस्पराज, गौरव कुमार, चीकू, चिंटू कुमार, दिलीप यादव, मुकुल, मिट्ठू यादव सहित सैकड़ों ग्रामीण का कहना है कि हमलोग को आवागमन में इतनी परेशानी का सामना करना पड़ता है कि हमलोग बयां नहीं कर सकते. लगभग चार वर्षों से बरसात के महीने में पैदल क्या चारपहिया वाहन भी लोग अपने घर तक नहीं ले जा पाते हैं. धूप होने के बाद गंदगी के सड़न से लोग बीमार हो जाते हैं. कभी-कभी तो सड़क के किनारे गड्ढे में ट्रैक्टर, बोलेरो चले जाते हैं. इस महत्वपूर्ण सड़क के बारे में कई बार विधायक, सांसद व स्थानीय जनप्रतिनिधि को अवगत कराया लेकिन कोई असर नहीं हुआ. इस समस्या को लेकर समाधान के लिए लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है. कहा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में रोड को लेकर वोट का बहिष्कार किया जायेगा.