सलाहकार समिति के सदस्य बने रंजीत
-एनएफ रेलवे स्टेशन सलाहकार समितिफोटो नं. 14 कैप्सन – पासपोर्ट फोटो प्रतिनिधि, कटिहारएनएफ रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्य पद पर नगर निगम के वार्ड 40 के वार्ड पार्षद रंजीत पासवान उर्फ मंटू को दूसरी बार सदस्य मनोनीत किया गया है. वार्ड पार्षद श्री पासवान पहली बार नगर निगम के मनोनयन पर वर्ष 2014 में […]
-एनएफ रेलवे स्टेशन सलाहकार समितिफोटो नं. 14 कैप्सन – पासपोर्ट फोटो प्रतिनिधि, कटिहारएनएफ रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्य पद पर नगर निगम के वार्ड 40 के वार्ड पार्षद रंजीत पासवान उर्फ मंटू को दूसरी बार सदस्य मनोनीत किया गया है. वार्ड पार्षद श्री पासवान पहली बार नगर निगम के मनोनयन पर वर्ष 2014 में समिति के सदस्य बने थे. वहीं इनके अच्छे कार्यकाल को देखते हुए दूसरी बार सलाहकार समिति के पद पर मनोनयन किया गया है. उनके मनोनयन पर मेयर विजय सिंह, वार्ड पार्षद शिवराज पासवान, दीपक पासवान, मल्लिक पासवान, बासो बनर्जी, बिपिन बिहारी चौबे, मो खालिक, अनिता गिरी, मंजूर खान इत्यादि ने हार्दिक बधाई दिया है.