profilePicture

नगर थाना में शांति समिति की बैठक में लिया निर्णय

कटिहार: शहर के नगर थाना में ईद-उल-फीतर पर्व को लेकर शांति समिति की एक बैठक गुरुवार को आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता नगर थानाध्यक्ष केएन सिंह ने किया. इस दौरान नगर विधायक तारकिशोर प्रसाद, डीएसपी राकेश कुमार व शहरी क्षेत्र के सभी पुलिस कर्मी सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2015 1:19 AM
कटिहार: शहर के नगर थाना में ईद-उल-फीतर पर्व को लेकर शांति समिति की एक बैठक गुरुवार को आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता नगर थानाध्यक्ष केएन सिंह ने किया. इस दौरान नगर विधायक तारकिशोर प्रसाद, डीएसपी राकेश कुमार व शहरी क्षेत्र के सभी पुलिस कर्मी सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.

इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि चांद रात को शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित किया जाय तथा ईद के दिन शांतिपूर्ण ढंग से पर्व को मनाया जाय. ईद पर्व के दिन शराब दुकान को बंद रखने पर सहमति बनी.

चांद रात पर मंगलबाजार में लगने वाले बाजार में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने की बात कही गयी. कहा गया कि सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से सादे वरदी में भी पुलिस कर्मी नजर रखेंगे. अराजक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई होगी. इस मौके पर निगम मेयर विजय सिंह, निगम पार्षद मंजूर खान, शिवराज पासवान, मंटू पासवान, दीपक पासवान, मल्लिक पासवान, चानो पासवान, मो खालिक समेत दर्जनों जनप्रतिनिधि व पुलिस कर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version