profilePicture

ईद को लेकर रेलवे स्टेशन पर दिखी सुरक्षा

प्रतिनिधि, कटिहारईद त्योहार को लेकर कटिहार रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ कमांडेट के निर्देश पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. स्टेशन परिसर के प्रवेश द्वार पर डिटेक्टर मशीन पर आरपीएफ सभी यात्रियों की चेकिंंग कर उन्हें अंदर आने दिया जा रहा था. कटिहार स्टेशन पर आवागमन करने वाले सभी यात्रियों की आरपीएफ जांच कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2015 9:05 PM

प्रतिनिधि, कटिहारईद त्योहार को लेकर कटिहार रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ कमांडेट के निर्देश पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. स्टेशन परिसर के प्रवेश द्वार पर डिटेक्टर मशीन पर आरपीएफ सभी यात्रियों की चेकिंंग कर उन्हें अंदर आने दिया जा रहा था. कटिहार स्टेशन पर आवागमन करने वाले सभी यात्रियों की आरपीएफ जांच कर रही थी. प्लेटफॉर्म पर यत्र तत्र भ्रमण करने वालों व गंदगी फैलाने वाले यात्रियों की भी सचेत कर रहे थे. ट्रेनों की की गयी चेकिंंगआरपीएफ कमांडेट मोहम्मद साकिब के निर्देश पर आरपीएफ इंस्पेक्टर इंद्रासन सिंह ने ईद को लेकर कटिहार से होकर गुजरने वाली सभी ट्रेनों की सुरक्षा व्यवस्था की जांच किये तथा ट्रेनों की चेकिंग की गयी. ट्रेन पर बैठे यात्रियों में संदेह होने वाले यात्रियों के समानों की भी चेकिंग की जा रही थी. साथ ही उन ट्रेनों में सुरक्षा व्यवस्था पर भी आरपीएफ इंस्पेक्टर रेल पुलिस को विशेष निर्देश दे रहे थे.

Next Article

Exit mobile version