कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता पर बधाई
कटिहार. कटिहार नगर जनता दल यू के जिलाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने कहा कि पूरे कटिहार के सातों विधानसभा में जनता दल यू के हजारों कार्यकर्ता हर विधानसभा में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल किया. इसके लिए जदयू के सभी वरीय नेता को नगर जनता दल यू के ओर से बधाई देते हुए कहा कि सम्मेलन […]
कटिहार. कटिहार नगर जनता दल यू के जिलाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने कहा कि पूरे कटिहार के सातों विधानसभा में जनता दल यू के हजारों कार्यकर्ता हर विधानसभा में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल किया. इसके लिए जदयू के सभी वरीय नेता को नगर जनता दल यू के ओर से बधाई देते हुए कहा कि सम्मेलन में जन समर्थन को देख कर यह स्पष्ट हो गया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में जिले की जनता नीतीश कुमार को अपार समर्थन देगी. श्री गुप्ता ने कहा कि सम्मेलन की सफलता के लिए सूर्यदेव मंडल जिलाध्यक्ष, राजनीति सलाहकार समिति सदस्य सतीश ठाकुर, ललित कुमार चौधरी, सूरज प्रकाश राय, जिला कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद राय, संजीव श्रीवास्तव, डॉ नरेश झा, सीमा पूर्वे, हबीबूर्र रहमान, सुनील कुमार गुप्ता, सच्चिदा पटेल, प्रमोद साह, अभिजीत झा, आशीष बलिदानी, वैद्यनाथ मंडल, संजय तांती, चंद्रभूषण पटेल, श्रीकांत मंडल, सुनील कुमार सुमन, गौरव सिन्हा, तारक, मनोज कुमार ठाकुर सहित सभी लोगों को हार्दिक बधाई दी गयी.