एसपी से कार्रवाई की मांग
कटिहार. कोढ़ा प्रखंड के शिशिया गांव निवासी शिव कुमार ठाकुर ने अपने भाई नीरज ठाकुर की हत्या में शामिल लोगों को सजा एवं मृत्यु के कारण का पता लगाने की मांग एसपी छत्रनील सिंह को आवेदन देकर की है. उन्होंने कहा कि इस हत्या में शामिल लोगों पर अब तक पुलिस कोई उचित कार्रवाई नहीं […]
कटिहार. कोढ़ा प्रखंड के शिशिया गांव निवासी शिव कुमार ठाकुर ने अपने भाई नीरज ठाकुर की हत्या में शामिल लोगों को सजा एवं मृत्यु के कारण का पता लगाने की मांग एसपी छत्रनील सिंह को आवेदन देकर की है. उन्होंने कहा कि इस हत्या में शामिल लोगों पर अब तक पुलिस कोई उचित कार्रवाई नहीं कर रही है. उन्होंने एसपी श्री सिंह से मामले की जांच कर अभियुक्तों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई व मृत्यु के कारणों का पता लगाने का मांग किया है. उन्होंने बताया कि अभियुक्तों द्वारा टावर फीटर में मजदूरी कराने के नाम पर मेरा भाई को ओडिशा ले गया था. 22 मई 2015 को अभियुक्तों द्वारा उसकी हत्या कर दी गयी. उन्होंने कहा कि 23 मई को जब मैं अपने दरवाजे पर था. उसी वक्त एक एंबुलेंस दरवाजे पर रुकी. जिसमें मेरे भाई की लाश लदी हुई थी. मृतक के शरीर पर अनेकों जख्म थे. उनके नाक, कान एवं मुंह से खून निकल रहा था. उन्होंने कहा कि कटक के डॉक्टर द्वारा मौत के कारण प्रमाण-पत्र में दर्शाया गया है. उन्होंने न्याय की गुहार लगाते हुए एसपी से उचित कार्रवाई की मांग किया है.