घरेलू विवाद में भाई के साले ने मारी गोली
-युवक सिल्लीगुड़ी रेफर, स्थिति गंभीर-घटना के बाद आरोपी युवक फरारप्रतिनिधि, कटिहारसहायक थाना क्षेत्र के ऑफिसर्स कॉलोनी निवासी 35 वर्षीय युवक को उसके ही बड़े भाई के साले ने गोली मार कर मार दी. उसे परिजनों क ी मदद से इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया गया है. वहां से उसे बेहतर […]
-युवक सिल्लीगुड़ी रेफर, स्थिति गंभीर-घटना के बाद आरोपी युवक फरारप्रतिनिधि, कटिहारसहायक थाना क्षेत्र के ऑफिसर्स कॉलोनी निवासी 35 वर्षीय युवक को उसके ही बड़े भाई के साले ने गोली मार कर मार दी. उसे परिजनों क ी मदद से इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया गया है. वहां से उसे बेहतर इलाज के लिए सिल्लीगुड़ी रेफर कर दिया गया है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. जानकारी के अनुसार नूर आलम पिता जाबिर हुसैन को उसके बड़े भाई कोउसर से घरेलू विवाद चल रहा था. ईद के मौके पर साला बाबर अपनी बहन के यहां आया हुआ था. घर में अपने जीजा के साथ नूर आलम को झगड़ते देख वह भी भड़क गया. दोनों ओर से विवाद बढने लगा. इस बात को लेकर बाबर ने पिस्तौल निकाल कर नूर आलम को गोली मार दी . गोली लगते ही वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घर के अन्य सदस्यों ने घटना की जानकारी सहायक थाना पुलिस को देते हुए घायल नूर आलम को इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया. वहां चिकित्सक ने घायल की नाजुक स्थिति को देख उसे सिल्लीगुड़ी रेफर कर दिया है. वहीं घटना को अंजाम देकर आरोपी घर से फरार हो गया है. समाचार प्रेषण तक घायल का बयान दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी.