पंचायत स्तर पर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक
आजमनगर . प्रखंड क्षेत्र के अरिहाना पंचायत में भाजपा द्वारा बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की कमेटी बनाने को लेकर भारी जद्दोजहद में है. सेक्टर स्तर पर भाजपा पदाधिकारी एवं विधानसभा समन्वयक भ्रमण कर चुनाव को लेकर दौरा कर रहे हैं. रविवार को समन्वयक राजीव कुमार की अध्यक्षता में पंचायत स्तर पर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक […]
आजमनगर . प्रखंड क्षेत्र के अरिहाना पंचायत में भाजपा द्वारा बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की कमेटी बनाने को लेकर भारी जद्दोजहद में है. सेक्टर स्तर पर भाजपा पदाधिकारी एवं विधानसभा समन्वयक भ्रमण कर चुनाव को लेकर दौरा कर रहे हैं. रविवार को समन्वयक राजीव कुमार की अध्यक्षता में पंचायत स्तर पर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. जिसमें विधानसभा चुनाव में प्रत्येक कार्यकर्ताओं को सक्रिय रहने की सलाह दी गयी और आगामी 25 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर बूथ स्तर पर यूथ कमेटी का गठन सुनिश्चित करने के लिए कार्यक्रम में जाने की तैयारी पर भी चर्चा हुई. वहीं गुरु पूर्णिमा को आसपास के धार्मिक स्थल पर कार्यकर्ताओं को सक्रिय रहने को कहा गया है. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मानिक चंद्र मालाकार, प्रखंड महामंत्री रमण सिंह, पंचायत अध्यक्ष डोमन मंडल, सेक्टर प्रभारी राजेंद्र मंडल समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे. हालांकि इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव काफी उतार-चढ़ाव वाला हो सकता है.