मिल चलाने को लेकर इंटक ने दिया मंत्री को ज्ञापन

फोटो नं. 12 कैप्सन – ज्ञापन देते इंटक के जिलाध्यक्षकटिहार . कटिहार मजदूर संघ इंटक के जिलाध्यक्ष विकास सिंह ने संघ के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल के साथ अतिथि सदन में सूबे के श्रम संसाधन मंत्री डॉ दुलाल चंद्र गोस्वामी को मांग पत्र सौंपा. आवेदन के माध्यम से उन्होंने बताया कि विगत 64 दिनों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2015 9:05 PM

फोटो नं. 12 कैप्सन – ज्ञापन देते इंटक के जिलाध्यक्षकटिहार . कटिहार मजदूर संघ इंटक के जिलाध्यक्ष विकास सिंह ने संघ के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल के साथ अतिथि सदन में सूबे के श्रम संसाधन मंत्री डॉ दुलाल चंद्र गोस्वामी को मांग पत्र सौंपा. आवेदन के माध्यम से उन्होंने बताया कि विगत 64 दिनों से सनबायो मैन्यूफैक्चरिंग प्राइवेट लिमिटेड पुराना जूट मिल में उत्पादन बंद है. मिल को चालू कराने को लेकर संघ के नेतृत्व में डीएम, एएलसी एवं मिल के प्रबंधक से मिल कर मिल को चालू कराने की दिशा में अनुरोध किया गया. मगर मिल प्रबंधक के हिटलरशाही रवैया के कारण अभी तक उत्पादन ठप है. मिला को चलाने के लिए त्रिपक्षीय वार्ता हुई थी, जिसे प्रबंधक ने उस समझौते को लागू नहीं किया. श्री सिंह ने कहा कि ईद के समय में सनबायो मिल का बंद होना दुर्भाग्य का विषय है. वहीं सामने हिंदुओं का महापर्व दशहरा, दीपावली एवं छठ, मुसलिम भाईयों का बकरीद एवं मुहर्रम का महान पर्व होना है. उन्होंने मंत्री श्री गोस्वामी से मिल के प्रबंधक पर कठोर कार्रवाई करते हुए श्रमिकों के हित में सम्मानजनक समझौता कर मिल को चालू करने की दिशा में पहल करने का अनुरोध किया है.

Next Article

Exit mobile version