कुमारीपुर ने शिल्ड पर कब्जा जमाया
फोटो नं. 33 कैप्सन – बॉलिंग कर टूर्नामेंट का शुभारंभ करते थानाध्यक्षप्रतिनिधि, अमदाबादगोल्डेन युवा क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित एक दिवसीय रात्रि क्रिकेट टूर्नामेंट पर कुमारीपुर ने जमाया कब्जा. टूर्नामेंट की शुरुआत बीडीओ रंजीत कुमार ने बैटिंग कर व थानाध्यक्ष सुनील कुमार पासवान ने बॉलिंग कर की. कमेटी के अध्यक्ष मसौवर आलम ने बताया कि यह […]
फोटो नं. 33 कैप्सन – बॉलिंग कर टूर्नामेंट का शुभारंभ करते थानाध्यक्षप्रतिनिधि, अमदाबादगोल्डेन युवा क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित एक दिवसीय रात्रि क्रिकेट टूर्नामेंट पर कुमारीपुर ने जमाया कब्जा. टूर्नामेंट की शुरुआत बीडीओ रंजीत कुमार ने बैटिंग कर व थानाध्यक्ष सुनील कुमार पासवान ने बॉलिंग कर की. कमेटी के अध्यक्ष मसौवर आलम ने बताया कि यह टूर्नामेंट 6-6 ओवर का था. जिसमें बिहार, बंगाल, झारखंड तीन राज्यों से कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया. आगे जानकारी दी गयी कि फाइनल मैच अमदाबाद व कुमारीपुर के बीच हुआ. जिसमें एसीसी अमदाबाद की टीम 6 विकेट पर महज 32 रन बना सकी. वहीं कुमारीपुर की टीम 4 विकेट पर मैच को जीत लिया. विजेता टीम को अध्यक्ष मसौवर आलम द्वारा विजेता ट्रॉफी प्रदान की गयी. वहीं मुखिया पति मनौवर आलम द्वारा उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की गयी. इस रात्रि टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर बीडीओ श्री कुमार एवं थानाध्यक्ष श्री पासवान ने कमेटी के अध्यक्ष मसौवर आलम व कमेटी के सदस्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि अमदाबाद जैसे बिजली विहीन प्रखंड में जेनेरेटर के सहारे रात्रि क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन एक प्रशंसनीय पहल है. इससे बच्चों में खेल के प्रति रुचि बढ़ेगी. वहीं अध्यक्ष श्री आलम ने उपस्थित गणमान्य लोगों व कमेटी के सदस्यों को अपनी ओर से कुल 29 चांदी के सिक्के प्रदान किये. मैच के दौरान मसौवर आलम, धन्नी राजा, जीवायसी के कैप्टन तसरीफ व गुल हसन ने अंपायरिंग का कार्य किया. वहीं सैपुल व हसन ने कामेंट्री किया. वहीं लाल मोहम्मद, रहाबुल, साजन, आजाद आदि कमेटी के खिलाडि़यों का मैच के सफल आयोजन में सराहनीय योगदान रहा. मौके पर राजिक परवाना, जमाल, गुलजार, जुल्फेकार सहित सैकड़ों दर्शक मौजूद थे.