रेल क्षेत्र में स्टेट बैंक की चार एटीएम लगेगी
कटिहार . रेलवे क्षेत्र के महज आधा किलोमीटर की दूरी पर भारतीय स्टेट बैंक का चार-चार एटीएम के संचालन की तैयारी हो रही है. हालांकि एक एटीएम वहां पहले से संचालित है. यदि खाताधारियों की सुविधा की बात की जाय तो उस क्षेत्र में एटीएम की सुविधा को बहाल किया जाना चाहिए, जहां उपभोक्ताओं के […]
कटिहार . रेलवे क्षेत्र के महज आधा किलोमीटर की दूरी पर भारतीय स्टेट बैंक का चार-चार एटीएम के संचालन की तैयारी हो रही है. हालांकि एक एटीएम वहां पहले से संचालित है. यदि खाताधारियों की सुविधा की बात की जाय तो उस क्षेत्र में एटीएम की सुविधा को बहाल किया जाना चाहिए, जहां उपभोक्ताओं के लिए आवश्यक है. मिरचाईबाड़ी मेन ब्रांच के प्रबंधक शैलेश कुमार कहते हैं कि एटीएम केंद्र का नियंत्रण पूर्णिया स्थित चैनल मैनेजर का है. बावजूद इसके उन्होंने कहा कि जिस एटीएम केंद्र पर उपभोक्ताओं का दबाव ज्यादा होता है, वहां पर तीन-तीन एटीएम मशीन से कार्य लिया जाता है.