प्रधानमंत्री ने दुनिया में भारत का मान बढ़ाया : विधायक

फोटो नं. 6 कैप्सन-कार्यक्रम में शामिल लोग – साल एक-शरुआत अनेक विषय पर प्रदर्शनी का शुभारंभप्रतिनिधि, कटिहारशहर के महेश्वरी एकेडमी स्थित वीर कुंवर सिंह इंडोर स्टेडियम में सोमवार को केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्ववाली सरकार के साल एक-शुरुआत अनेक विषय पर प्रदर्शनी शुरू हुआ. भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की स्वायत्तशाषी संस्था […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2015 8:06 PM

फोटो नं. 6 कैप्सन-कार्यक्रम में शामिल लोग – साल एक-शरुआत अनेक विषय पर प्रदर्शनी का शुभारंभप्रतिनिधि, कटिहारशहर के महेश्वरी एकेडमी स्थित वीर कुंवर सिंह इंडोर स्टेडियम में सोमवार को केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्ववाली सरकार के साल एक-शुरुआत अनेक विषय पर प्रदर्शनी शुरू हुआ. भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की स्वायत्तशाषी संस्था विज्ञापन एवं दृश्य प्रचार निदेशालय कोलकाता द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी का शुभारंभ स्थानीय विधायक तारकिशोर प्रसाद ने फीता काट कर किया. प्रदर्शनी का शुभारंभ करने के बाद विधायक श्री प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की एनडीए सरकार ने महज एक साल में दुनिया भर में भारत को प्रतिष्ठा दिलायी. साल एक-शुरुआत अनेक का जिक्र करते हुए भाजपा विधायक ने कहा कि यह प्रदर्शनी से साफ हो गया है कि केंद्र की मोदी सरकार महज एक साल में देश की जनता के लिए न केवल महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू की है बल्कि भारत को समग्र रूप से ताकतवर बनाने की दिशा में भी ठोस पहल की है. मौके पर क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी केएस मुर्ली ने प्रदर्शनी के उद्देश्य पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि यह प्रदर्शनी 26 जुलाई तक चलेगा. इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रदर्शन पदाधिकारी एसके हैत, अभिलाषा परिवार स्वयंसेवी संस्था के सचिव राजेश कुमार सिंह, अजय पासवान, राज कुमार साह, दीपांकर झा, वर्णवाल, राज कुमार गुप्ता के अलावा भाजपा युवा मोरचा के अध्यक्ष बबन झा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version