सड़क के बीचों-बीच विद्युत पोल, दुर्घटना का सबब

फोटो———50प्रतिनिधि, कटिहारशहर का विस्तारीकरण तो हो रहा है. साथ ही सड़क निर्माण व नाले का निर्माण कराया जा रहा है. लेकिन मुख्य पहलू सड़क के बीचों-बीच लगाये गये विद्युत के पोल को नहीं हटाये जाने से कभी भी दुर्घटना हो सकती है. इस पर सोच-विचार करने वाला कोई नहीं है. शहर के कई ऐसे जगहें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2015 8:06 PM

फोटो———50प्रतिनिधि, कटिहारशहर का विस्तारीकरण तो हो रहा है. साथ ही सड़क निर्माण व नाले का निर्माण कराया जा रहा है. लेकिन मुख्य पहलू सड़क के बीचों-बीच लगाये गये विद्युत के पोल को नहीं हटाये जाने से कभी भी दुर्घटना हो सकती है. इस पर सोच-विचार करने वाला कोई नहीं है. शहर के कई ऐसे जगहें हैं, जहां सड़क के बीचों-बीच पोल पोल अवस्थित है. लेकिन इस मुद्दे पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है. कहां है सड़क पर पोलशहर के महिला कॉलेज रोड में कई विद्युत के पोल सड़क के बीचों-बीच अवस्थित है. जिससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. वहीं विनोदपुर रोड, शिवमंदिर व बनिया टोला सड़क, एमजी रोड अवस्थित है. नहीं लेना-देना है पदाधिकारियों कोविद्युत विभाग के पदाधिकारी प्रतिदिन इन जगहों से कई बार गुजरते हैं. लेकिन सड़क के बीचों-बीच अवस्थित विद्युत पोल उन्हें नजर नहीं आता है. शायद उन्हें किसी खास हादसे का इंतजार है. क्या कहते हैं निगम पार्षदनगर निगम के पार्षद सूरज प्रकाश राय ने बताया कि महिला कॉलेज रोड समेत शहर के कई इलाकों में सड़क के बीचों-बीच पोल है. लेकिन विद्युत विभाग इसको हटाने के लिए कोई जद्दोजहद नहीं कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version