बस स्टैंड बना शराबियों का अड्डा
कटिहार . इन दिनों शहर के कई स्थान शराबियों का अड्डा बनकर रह गया है. शाम होते ही शराब पीने का दौर खुले आम चलता है. इसमें मुख्य रूप से बस स्टैंड परिसर शामिल है. इसके अलावा न्यू मार्केट के अंदर तो पूरी तरह से शराब खाना ही बन जाता है. इन स्थानों पर दुकान, […]
कटिहार . इन दिनों शहर के कई स्थान शराबियों का अड्डा बनकर रह गया है. शाम होते ही शराब पीने का दौर खुले आम चलता है. इसमें मुख्य रूप से बस स्टैंड परिसर शामिल है. इसके अलावा न्यू मार्केट के अंदर तो पूरी तरह से शराब खाना ही बन जाता है. इन स्थानों पर दुकान, व्यवसाय करने वाले, आने जाने वाले लोगों को शराबियों की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ता है. यदि पुलिस की ओर से समय-समय पर कार्रवाई की जाय तो खुले आम शराब पीने वालों पर नकेल कसा जा सकता है. साथ ही अपराध पर भी काबू पाया जा सकता है.