profilePicture

ऑटो पलटने से शिक्षिका गंभीर रूप से घायल

कटिहार .कटिहार-डंडखोरा मुख्य मार्ग पर घटवाड़ी टोला मोड़ के समीप एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गयी जिसमें एक शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गयी वहीं ऑटो पर सवार अन्य शिक्षिकों व यात्रियों को भी हल्की फुल्की चोटें आयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के गांधी नगर निवासी नीलू कुमारी पति सुशील कुमार जो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2015 9:06 PM

कटिहार .कटिहार-डंडखोरा मुख्य मार्ग पर घटवाड़ी टोला मोड़ के समीप एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गयी जिसमें एक शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गयी वहीं ऑटो पर सवार अन्य शिक्षिकों व यात्रियों को भी हल्की फुल्की चोटें आयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के गांधी नगर निवासी नीलू कुमारी पति सुशील कुमार जो कन्या मध्य विद्यालय रघेली में पदस्थापित है अपने विद्यालय ऑटो से जा रही थी. उसके साथ एक महिला शिक्षक व एक पुरूष शिक्षक भी उस ऑटो पर सवार होकर अपने विद्यालय की ओर रवाना हुआ. ऑटो में और कई यात्री सवार थे. घटवाड़ी टोला ईटभठ्ठा के समीप अचानक एक गाय आ गयी जिससे देख ऑटो चालक ने अपना नियंत्रण ऑटो से खो दिया और ऑटो अनियंत्रित होकर पलटी मार दिया . जिसमें सवार शिक्षिका नीलू गंभीर रूप से घायल हो गयी. ऑटो पर सवार अन्य लोगों को भी हल्की चोटे आयी. सवार यात्रियों के मदद से नीलू को इलाज के लिए डंडखोरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया . चिकित्सक ने उसकी गंभीर स्थिति को देख उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना को लेकर घायल का बयान दर्ज नही हो पाया था . वहीं एक अन्य मामले में डंडखोरा थाना क्षेत्र के बंका टोला निवासी माधव हंसदा सड़क दुर्घटना में घायल हो गया.

Next Article

Exit mobile version