वादाखिलाफी के विरोध में किया धरना, प्रदर्शन

फोटो नं. 46 कैप्सन-धरना में शामिल लोग कदवा. वाम दलों के द्वारा मंगलवार को केंद्र एवं राज्य सरकार के विरोध में बिहार बंद का व्यापक असर दिखा. प्रात: आठ बजे से भाकपा कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में कुम्हड़ी बाजार में टायर जला कर सोनैली-पूर्णिया पीडब्ल्यूडी पथ पर वाहनों का परिचालन को पूर्णत: ठप कर दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2015 9:06 PM

फोटो नं. 46 कैप्सन-धरना में शामिल लोग कदवा. वाम दलों के द्वारा मंगलवार को केंद्र एवं राज्य सरकार के विरोध में बिहार बंद का व्यापक असर दिखा. प्रात: आठ बजे से भाकपा कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में कुम्हड़ी बाजार में टायर जला कर सोनैली-पूर्णिया पीडब्ल्यूडी पथ पर वाहनों का परिचालन को पूर्णत: ठप कर दिया. इसका नेतृत्व भर्री पंचायत के पूर्व मुखिया सह भाकपा के जिला सचिव विनोदानंद साह कर रहे थे. श्री साह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रखंड मुख्यालय स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा कुम्हड़ी प्रखंड मुख्यालय स्थित लोक सूचना का अधिकार कार्यालय, मनरेगा कार्यालय आदि को बंद कराया. भाकपा सचिव बिनोदानंद साह ने कहा कि यह बंद का आह्वान जनता के हित में 12 सूत्री मांगों के समर्थन में किया गया. मौके पर भाकपा के जावेद हुसैन, मो मंसूर आलम, कमला प्रसाद मंडल, बोचाई ऋषि, बोनाई राम, योगेंद्र राय, राम विलास ऋषि, रति मोहन शर्मा, कैलू राय, ललिता देवी, तारकेश्वर शर्मा, एनामूल हक, मुजफ्फर अली आदि थे.

Next Article

Exit mobile version