एनएसयूआइ ने अवैध वसूली करते पकड़ा
कटिहार . एनएसयूआइ के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को स्थानीय केबीझा कॉलेज में छात्रों से अवैध वसूली करते हुए एक कर्मचारी को रंगे हाथ पकड़ा. यह कर्मचारी छात्र-छात्राओं को सीएलसी व अन्य कागजात निर्गत करने के नाम पर अवैध वसूली कर रहे थे. एनएसयूआइ के जिलाध्यक्ष फैजान मंजर ने संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ कॉलेज के […]
कटिहार . एनएसयूआइ के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को स्थानीय केबीझा कॉलेज में छात्रों से अवैध वसूली करते हुए एक कर्मचारी को रंगे हाथ पकड़ा. यह कर्मचारी छात्र-छात्राओं को सीएलसी व अन्य कागजात निर्गत करने के नाम पर अवैध वसूली कर रहे थे. एनएसयूआइ के जिलाध्यक्ष फैजान मंजर ने संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ कॉलेज के प्रधानाचार्य से मिल कर शिकायत की. उन्होंने प्रधानाचार्य से मांग की कि ऐसे कर्मचारी को कॉलेज के कार्यों से अलग रखा जाय. उन्होंने कहा कि अगर शीघ्र ही इस दिशा में पहल नहीं हुई तो एनएसयूआइ आंदोलन करेगी. मौके पर अमित पासवान, अंशु सिंह, करण कुमार गुड्डू, दानिश, सरफराज आलम, रिजवान अंसारी, दिनेश साह, ऐरार आलम, सानू, अनुराग, सौरभ, अफरोज अख्तर, राणा कुमार पोल, अंकुर कुमार, मुर्शीद, ललन कुमार, राजन, सोनी, रोहित कुमार, राजेश कुमार दास, मुकेश ठाकुर, विजय राय, चंगोज खान, नौशाद आलम आदि मौजूद थे.