अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य युवा मंच की बैठक

कटिहार . अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य युवा मंच के द्वारा शहर के भगवान चौक चन्नाडीह में राजेश कुमार साह के आवासीय परिसर में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में इस समाज को राजनीतिक एवं सत्ता में भागीदारी सहित विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया. बैठक की अध्यक्षता मंच के विरेंद्र कुमार साह ने किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2015 9:06 PM

कटिहार . अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य युवा मंच के द्वारा शहर के भगवान चौक चन्नाडीह में राजेश कुमार साह के आवासीय परिसर में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में इस समाज को राजनीतिक एवं सत्ता में भागीदारी सहित विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया. बैठक की अध्यक्षता मंच के विरेंद्र कुमार साह ने किया. जबकि प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार साह मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिये. बैठक को संबोधित करते हुए मंच के प्रदेश अध्यक्ष श्री साह ने कहा कि जल-जमाव, पीने का पानी, यातायात सहित कई ज्वलंत समस्याओं से यहां के लोगों को जूझना पड़ता है. जबकि इस क्षेत्र में अनुसूचित जाति एवं अतिपिछड़ा की आबादी अधिक है. दूसरी तरफ भगवान चौक से छींटाबाड़ी तक आने-जाने में दो रेलवे गेट पड़ता है. यह दोनों गेट हमेशा बंद रहता है. वाहनों को घंटों इंतजार करना पड़ता है, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. भगवान चौक पर रेलवे ओवरब्रिज बनाने की मांग लंबे समय से होती रही है. लेकिन आज तक जमीन पर नहीं उतर सकी है. सांसद ने भी कई बार मांग किया है लेकिन अब तक कोई पहल नहीं हुई है. इस अवसर पर इंद्रदेव, शिवनारायण साह, कृष्ण कुमार साह, जयप्रकाश पासवान, भोला साह, दुखन प्रसाद साह, नंदलाल साह, हरिघोष, संजय कुमार साह आदि कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version