जंगल-झाड़ पोल व तार पर उग आने से हल्की सी हवा चलने या बरसात होने पर बिजली आपूर्ति बाधित हो जाती है. ऐसे में लोगों को गरमी के बीच रहने को विवश होना पड़ता है. शहर में यह स्थिति किसी एक जगह नहीं बल्कि कई स्थानों पर बनी हुई है. प्रभात खबर ने गुरुवार को शहर में बिजली के पोल व तार की स्थिति का जायजा लिया है. जिसे पहली किस्त के रूप में प्रकाशित कर रहे हैं.
Advertisement
लापरवाही. नियमित बिजली की गारंटी नहीं, बिजली पोल पर जंगलराज
कटिहार: शहर में विद्युत विभाग के द्वारा लगाये गये तार व पोल की स्थिति बदहाल हालत में है. इन पर जंगल, झाड़ उग आये हैं. इससे हमेशा बरसात में खासकर फॉल्ट होने से उपभोक्ताओं को नियमित बिजली आपूर्ति में बाधा उत्पन्न होती है. बिजली के पोल तार की समय-समय पर सफाई नहीं किये जाने की […]
कटिहार: शहर में विद्युत विभाग के द्वारा लगाये गये तार व पोल की स्थिति बदहाल हालत में है. इन पर जंगल, झाड़ उग आये हैं. इससे हमेशा बरसात में खासकर फॉल्ट होने से उपभोक्ताओं को नियमित बिजली आपूर्ति में बाधा उत्पन्न होती है. बिजली के पोल तार की समय-समय पर सफाई नहीं किये जाने की वजह से यह स्थिति उत्पन्न हुई है. विद्युत विभाग के पदाधिकारी व कर्मचारियों की लापरवाही से उपभोक्ताओं को परेशान होने के लिए विवश होना पड़ता है.
केस स्टडी-एक
शहर के ऑफिसर कॉलोनी स्थित पोल फैक्टरी के निकट ट्रांसफॉर्मर पर जंगल-झाड़ उग आया है. इससे हमेशा ट्रांसफॉर्मर में फॉल्ट की समस्या उत्पन्न होती है. विद्युत विभाग की ओर से जंगल को साफ करने की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. जबकि स्थानीय लोगों के द्वारा कई बार विभाग के पदाधिकारी को जंगल साफ कराने के लिए कहा गया है लेकिन इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जिसका खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है.
केस स्टडी-दो
महिला कॉलेज रोड स्थित विद्युत सब स्टेशन विनोदपुर में भी पोल व तार पर जंगलराज है. यह स्थिति वहां की है जहां 24 घंटें विद्युत विभाग के पदाधिकारी व कर्मचारी रहते हैं. वहां पोल व तार पर जंगल आ जाने के बावजूद उसकी सफाई नहीं करायी जा रही है. दूसरे स्थानों पर सफाई व्यवस्था की क्या स्थिति होगी सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है. ज्ञात हो कि यहां विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता सहित अन्य अधिकारी का कार्यालय है.
केस स्टडी-तीन
शहर के बरमसिया स्थित मिडिल स्कूल के निकट तार पर एक पूरा पेड़ ही आ गया है. वहां तार पेड़ के बीच से गुजरी है. जरा सी बारिश हुई नहीं कि फॉल्ट की समस्या उत्पन्न हो जाती है या तार टूट कर गिरने की नौबत आ पड़ती है. इसके बाद पूरे क्षेत्र में अंधेरा छा जाता है. विभाग के पदाधिकारी व कर्मचारी को जंगल से तार को निकालने या पेड़ की छटनी करने के लिए कहा गया है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी. परिणाम स्वरूप स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
केस स्टडी-चार
शहर के रिहाइसी इलाके में अवस्थित कालीबाड़ी मोड के निकट पोल, तार व ट्रांसफॉर्मर पर झाड़ लटक रहे हैं. यही नहीं कुछ ही दूरी पर अवस्थित हल्का कचहरी के सामने भी पोल पर जंग लटक रहा है. ऐसे स्थानों पर बिजली के ातर में यह स्थिति होने से हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. भला हो कि अब तक ऐसी कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई है. लेकिन विभाग यदि इस मामले में नहीं चेता तो बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता है. गौरतलब हो कि इस सड़क से होकर प्रतिदिन हजारों लोगों का आना जाना होता है.
विद्युत तार टूटने की घटना आम
बरसात का सीजन प्रवेश करने के साथ ही फॉल्ट होने, तार टूट कर गिरने आदि की घटनाएं अधिक होने लगी है. वैसे तो अभी बरसात शुरू ही हुआ है. बरसात पूर्व विद्युत विभाग की ओर से उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली मुहैया कराने की दिशा में कोई काम नहीं किया गया है. हालत यह है कि जजर्र तारों के बीच जंगल-झाड़ उग आने से बिजली के तार कई स्थानों पर मकड़जाल के रूप में उलझ गये हैं. तीन फेज एक ही में जंगल के कारण उलझ जाता है. ऐसे में ह ल्की हवा या बरसात होने की स्थिति में बिजली के तार टूट कर गिर जाता है. ऐसे में टूटे तार को दुरुस्त करने में घंटों का समय लग जाता है. घंटों लोग बगैर बिजली के रहने को विवश हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement