कटिहार की एचआइवी ग्रस्त गर्भवती महिला का नहीं हो रहा ऑपरेशन
कटिहार निवासी गर्भवती एचआइवी संक्रमित महिला का ऑपरेशन कोई भी डॉक्टर करने को तैयार नहीं है. अपनी परेशानी को लेकर महिला डीएम व सीएस से फोन पर बात की, इसके बाद भी ऑपरेशन नहीं हो पाया. महिला के मुताबिक उसका कटिहार सदर अस्पताल में इलाज चल रहा था. जब प्रसव का समय आया, तो डॉक्टर […]
कटिहार निवासी गर्भवती एचआइवी संक्रमित महिला का ऑपरेशन कोई भी डॉक्टर करने को तैयार नहीं है. अपनी परेशानी को लेकर महिला डीएम व सीएस से फोन पर बात की, इसके बाद भी ऑपरेशन नहीं हो पाया. महिला के मुताबिक उसका कटिहार सदर अस्पताल में इलाज चल रहा था. जब प्रसव का समय आया, तो डॉक्टर ने कहा कि ऑपरेशन करना होगा. यह सामान्य डिलेवरी से संभव नहीं है.
इसके बाद उसे सदर अस्पताल से भागलपुर रेफर कर दिया गया. वहां से टाल-मटोल कर उसे बाहर जाकर ऑपरेशन करने को कह दिया. फिलहाल ऑपरेशन नहीं होने से बच्चे व मां दोनों को खतरा है और महिला कटिहार व भागलपुर के अस्पतालों में घूम कर थक गयी है. पटना नेटवर्क फोर पीपुल लिविंग विथ एचआइवी एड्स सोसाइटी के अध्यक्ष ज्ञान रंजन ने कहा कि महिला को पटना बुलाया गया है और पीएमसीएच में बुधवार को लेजाया जायेगा.अब महिला परेशान होकर सरकारी अस्पताल में जाने को तैयार नहीं है. ऐसे में उसकी मानसिक स्थिति पर गहरा प्रभाव पड़ा है और उसका पति भी परेशान है.