profilePicture

शहर में बिजली कब आयेगी, इसकी गारंटी नहीं

कटिहार :शहर में पिछले तीन-चार दिनों से विद्युत आपूर्ति व्यवस्था बदहाल है. इससे विभाग का कोई लेना-देना नहीं है. विभाग विद्युत बिल भेजने व वसूलने में व्यस्त है. विद्युत आपूर्ति चार से पांच घंटे तक बाधित रहती है. बिजली कब आयेगी, इसकी गारंटी नहीं है. विभाग के वरीय पदाधिकारी कहते हैं कि ग्रिड से समुचित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2015 4:38 AM

कटिहार :शहर में पिछले तीन-चार दिनों से विद्युत आपूर्ति व्यवस्था बदहाल है. इससे विभाग का कोई लेना-देना नहीं है. विभाग विद्युत बिल भेजने व वसूलने में व्यस्त है. विद्युत आपूर्ति चार से पांच घंटे तक बाधित रहती है. बिजली कब आयेगी, इसकी गारंटी नहीं है. विभाग के वरीय पदाधिकारी कहते हैं कि ग्रिड से समुचित बिजली प्राप्त हो रही है. जबकि विद्युत आपूर्ति बदहाल होना उनकी पोल खोलता है.

विद्युत आपूर्ति संबंधी जानकारी अगर संबंधित पदाधिकारी से लिया जाता है तो उलटा सवाल पदाधिकारी करते हैं कि आपको दिक्कत है या फिर उपभोक्ताओं को. ताजा उदाहरण के तौर पर मंगलवार को विद्युत आपूर्ति सुबह दस बजे से लेकर 12.30 बजे तक डेहरिया फीडर में बंद था. जब इसकी जानकारी सहायक विद्युत अभियंता (शहरी) शैलेश कुमार से प्रभात खबर के संवाददाता ने लिया तो उन्होंने कहा कि दिक्कत आपको है या उपभोक्ता को, इस बात से सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह पदाधिकारी अपने कर्तव्य के प्रति कितने गंभीर हैं तथा उपभोक्ताओं को किस हद तक सुविधा प्राप्त हो रही होगी.

कहते हैं अधीक्षण अभियंता : विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता पूर्णिया बलराम सिंह ने बताया कि विद्युत आपूर्ति क्यों बदहाल रहता है. इसकी जांच करायी जायेगी. बढ़े हुए बिल विपत्र में सुधार लाने के संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है. उपभोक्ता संबंधित पदाधिकारी से मिल कर बिल विपत्र सुधार सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version