ट्रेन से कटकर एक ही परिवार के छह सदस्यों की मौत

कटिहार : कटिहार रेल मंडल क्षेत्र के हरिश्चंद्रपुर-कुमेदपुर रेलखंड के बीच तीन बच्चे सहित तीन महिला की मौत शताब्दी एक्सप्रेस से कट कर उस समय हुआ जब सभी लोग पश्चिम बंगाल के लटौरा गांव के एक विवाह समारोह में भाग लेकर लौट रहे थे. हरिश्चंद्रपुर व कुमेदपुर के राघोपुर रेलवे पुल पार करते समय हरिशचंद्रपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2015 7:36 AM
कटिहार : कटिहार रेल मंडल क्षेत्र के हरिश्चंद्रपुर-कुमेदपुर रेलखंड के बीच तीन बच्चे सहित तीन महिला की मौत शताब्दी एक्सप्रेस से कट कर उस समय हुआ जब सभी लोग पश्चिम बंगाल के लटौरा गांव के एक विवाह समारोह में भाग लेकर लौट रहे थे.
हरिश्चंद्रपुर व कुमेदपुर के राघोपुर रेलवे पुल पार करते समय हरिशचंद्रपुर से कुमेदपुर की ओर आ रही शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आकर तीन बच्चे सहित तीन महिला की मौत हो गयी.
मरनेवालों में पश्चिम बंगाल के लटौरा गांव निवासी आइसा बीबी, आलोक नूर, मनीजा खातून, साथ में मनीजा खातून का आठ वर्षीया पुत्र वसीम अकरम, छह वर्षीया नसीम अकरम, चार वर्षीय वकील अकरम की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हो गयी, जबकि नौ वर्षीय अशफाक अकरम ट्रेन का हॉर्न सुन कर नदी में छलांग लगा कर अपनी जान किसी तरह बचायी. अशफाक अकरम ने रिश्तेदारों को फोन कर घटना की सूचना दी.

Next Article

Exit mobile version