Advertisement
वाहनों का परिचालन बंद लोग परेशान
कटिहार . रेल कर्मी राहुल हत्या कांड मामले में पुलिस की कार्यशैली से नाराज एवं मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग को लेकर किये गये सड़क जाम से लोगों को घोर परेशानियों का सामना करना पड़ा. शहर के शहीद चौक पर सुबह से ही टायर जलाकर सड़क मार्ग जाम किये जाने की वजह […]
कटिहार . रेल कर्मी राहुल हत्या कांड मामले में पुलिस की कार्यशैली से नाराज एवं मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग को लेकर किये गये सड़क जाम से लोगों को घोर परेशानियों का सामना करना पड़ा. शहर के शहीद चौक पर सुबह से ही टायर जलाकर सड़क मार्ग जाम किये जाने की वजह से लगभग पांच घंटे तक आवागमन पूरी तरह से ठप रहा. बस स्टेंड से एक भी लंबी दूरी की बस नहीं चली.
जबकि ऑटो सहित अन्य सवारी वाहन नहीं के बराबर चले. लोग धूप व गरमी में पैदल ही आने-जाने को विवश हो रहे थे. ऐसे में खासकर महिलाओं व बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. जबकि अधिक समान लेकर चलने वाले लोगों को तो और ज्यादा परेशानी उठानी पड़ी. दरअसल बस स्टेंड शहर में अवस्थित है.
बस स्टेंड के निकट ही प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर आवागमन पूरी तरह से बाधित कर दिया. सड़क बाधित होने की वजह से जो वाहन जहां थे वही फंसकर रह गये. हाल यह हो गया था कि शहीद चौक से मिरचाईबाड़ी आने-जाने के लिए भी लोगों को सवारी नहीं मिल रही थी. दरअसल जीआरपी चौक के निकट भी प्रदर्शनकारियों ने जाम लगा दिया था. इससे और भी जाम की समस्या विकराल हो गयी थी. लोग कड़ी धूप में पैदल चले जा रहे थे.
कोई अपने कंधे पर सामन लेकर चल रहा था तो कोई बच्चों को कंधे पर बैठाकर चल रहे थे. शहर के दूसरे हिस्सों में भी आवागमन लगभग ठप रहा. लेकिन मनिहारी जाने वाले वाहन सदर अस्पताल रोड होकर आते-जाते रहे. जबकि मिरचाईबाड़ी से ही पूर्णिया, भागलपुर, मनिहारी सहित दूसरे स्थानों के लिए बस चल रही थी. ऐसे में इतनी दूरी तय कर लोगों को पैदल ही जाना पड़ रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement