लोगों ने एक-दूसरे को दी बधाई

कटिहार: जिले भर में धूमधाम व सौहार्दपूर्ण वातावरण में ईद उल अजहा का त्योहार मनाया गया. बुधवार की सुबह मुसलिम धर्मावलंबियों ने सुबह स्नान किया. इसके बाद सभी अपने अपने क्षेत्र के ईदगाह की ओर रवाना हुए. शहर के ललिहायी स्थित ईदगाह व रामपाड़ा स्थित ईदगाह में हजारों क ी संख्या में लोग जुटने लगे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2013 11:43 PM

कटिहार: जिले भर में धूमधाम व सौहार्दपूर्ण वातावरण में ईद उल अजहा का त्योहार मनाया गया. बुधवार की सुबह मुसलिम धर्मावलंबियों ने सुबह स्नान किया. इसके बाद सभी अपने अपने क्षेत्र के ईदगाह की ओर रवाना हुए. शहर के ललिहायी स्थित ईदगाह व रामपाड़ा स्थित ईदगाह में हजारों क ी संख्या में लोग जुटने लगे. लोग नये वस्त्र धारण किये थे. सभी अपने पोशाक के अनुरूप सिर पर टोपी धारण किया था. जिसके सिर पर टोपी नहीं थी वह रूमाल बांधे थे. सभी नमाज की तैयारी में थे.

तकरीबन 9.30 बजे सभी नमाजियों ने नमाज अदा किया. जिसमें बच्चे,बूढ़े व युवा वर्ग के लोग शामिल थे. सभी नमाज के उपरांत एक-दूसरे को बकरीद की बधाई दी. उसके पश्चात सभी अपने-अपने घर की ओर रवाना हुए. जहां पहले से ही खरीद कर रखे पशुओं क ी कुरबानी दिया. कहा जाता है कि इन पशुओं का तीन भाग गरीबों व लाचार के बीच बांट दिया जाता है.उन भागों को लेने वाले सभी लोग सच्चे दिल से लोगों को दुआ देते है. कटिहार में तकरीबन 40 हजार बकरा की कुरबानी दी गयी. इसके बाद दावत का दौर चला. जिसमें हिंदू भाई दावत में शामिल हुए व बकरीद का बधाई दिया.

Next Article

Exit mobile version