छात्रवृत्ति के लिए किया हंगामा

बरारी : प्रखंड के बीएम कॉलेज बरारी में छात्रवृत्ति आवेदन में राशि मांगने पर छात्र-छात्राओं ने जम कर बवाल काटा. प्रभारी प्राचार्य प्रो विनोद प्रसाद यादव के समझाने एवं कार्रवाई के आश्वासन पर छात्र-छात्रा शांत हुए. बीएम कॉलेज बरारी इंटर के छात्र-छात्राओं का छात्रवृत्ति आवेदन फार्म भरने को लेकर छात्र-छात्राओं की भीड़ बढ़ने लगी. लेकिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2015 3:48 AM

बरारी : प्रखंड के बीएम कॉलेज बरारी में छात्रवृत्ति आवेदन में राशि मांगने पर छात्र-छात्राओं ने जम कर बवाल काटा. प्रभारी प्राचार्य प्रो विनोद प्रसाद यादव के समझाने एवं कार्रवाई के आश्वासन पर छात्र-छात्रा शांत हुए.

बीएम कॉलेज बरारी इंटर के छात्र-छात्राओं का छात्रवृत्ति आवेदन फार्म भरने को लेकर छात्र-छात्राओं की भीड़ बढ़ने लगी. लेकिन फार्म भरने में हो रही विलंब के कारण जानने कुछ छात्र आगे बढ़े तो एक छात्र ने एक सौ रुपया प्रति फार्म लेने की बात से सभी भड़क गये.

देखते ही देखते छात्र व छात्राएं आक्रोशित होकर रुपया मांगने वाले आदेशपाल पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए स्वच्छ रूप से छात्रवृत्ति फार्म भरने को लेकर व्यवस्थित किया जाय. छात्रा व छात्रों के सहयोग में पहुंचे अभाविप के कार्यकर्ताओं ने यह भी आरोप लगाया कि कॉलेज डिग्री परिसर में शराब की बोतल देखा गया है.

कॉलेज प्रशासन ने आरोप को बेबुनियाद बताया. यह भी बताया कि महाविद्यालय परिसर में चहारदिवारी पूर्ण नहीं रहने के कारण असुरक्षित है और असामाजिक तत्वों द्वारा कॉलेज को बदनाम करने की साजिश की जा रही है.

महाविद्यालय प्रशासन ने सभी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति या अन्य कार्यों का निष्पादन विधिवत किया जायेगा. मौके पर एमके ठाकुर, राजा कुमार, आजाद, अमित कुमार, सूरज कुमार, सूरजभान, रौशन कुमार, शंकर यादव, विपिन कुमार, सागर शर्मा, रविकांत, कुंदन यादव, जितेंद्र पासवान सहित सभी कॉलेज कर्मी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version