गैंगरेपकांड में न्याय के लिए निकलेगी पदयात्रा

मनसाही : सोना मुर्मू गैंगरेप कांड में पीडि़ता को न्याय दिलाने की मुहिम के तहत शनिवार 3 मार्च विशाल पैदल यात्रा निकाली जायेगी. युवा सामाजिक कार्यकर्ता विक्टर झा के नेतृत्व में निकाली जा रही इस पदयात्रा में विभिन्न संगठनों एवं आमलोगों की हिस्सेदारी होगी. यात्रा सिरनिया स्थित आदिवासी मठ से शुरू होकर हफला चौक भट्ठा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2015 2:06 AM

मनसाही : सोना मुर्मू गैंगरेप कांड में पीडि़ता को न्याय दिलाने की मुहिम के तहत शनिवार 3 मार्च विशाल पैदल यात्रा निकाली जायेगी.

युवा सामाजिक कार्यकर्ता विक्टर झा के नेतृत्व में निकाली जा रही इस पदयात्रा में विभिन्न संगठनों एवं आमलोगों की हिस्सेदारी होगी. यात्रा सिरनिया स्थित आदिवासी मठ से शुरू होकर हफला चौक भट्ठा टोला, तीनगछिया, पटेल चौक, एमजी रोड होते हुए समाहरणालय पहुंचेगी.

इस यात्रा की तैयारियों से इसके विशाल होने के कयास लगाये जा रहे हैं. खासतौर पर आदिवासी समाज के लोग विभिन्न राज्यों से यहां पहुंच रहे हैं. पैदल यात्रा के जरिये आदिवासी समाज प्रशासन को स्पष्ट संदेश देना चाहता है कि पीडि़ता को न्याय मिले. आज की बैठक में सैकड़ों लोगों और प्रबुद्ध ग्रामीणों ने हिस्सा लिया.

बैठक में विश्वविदिन समाज, आदिवासी विकास परिषद समेत अन्य संगठनों के लोग मौजूद रहे. बैठक में प्रमुख रूप से भगलू मरांडी, अभिराम मरांडी, विष्णुदेव उरांव, भीमलाल उरांव, राजेंद्र प्रसाद उरांव, टोकाय सोरेन, दिवाकर सिन्हा, शिवदर्शन सिन्हा व कृष्णा शामिल रहे.

Next Article

Exit mobile version