छातापुर के जदयू विधायक बरी
कटिहार: हत्या व बैंक लूट के मामले में लगभग डेढ़ माह से कटिहार जेल में बंद छातापुर से जदयू विधायक नीरज कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह क ो जिला व सत्र न्यायाधीश बटेश्वरनाथ पांडेय की अदालत ने बरी कर दिया है. विधायक के बरी होने की खबर सुनते ही समर्थको में खुशी की लहर दौर […]
कटिहार: हत्या व बैंक लूट के मामले में लगभग डेढ़ माह से कटिहार जेल में बंद छातापुर से जदयू विधायक नीरज कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह क ो जिला व सत्र न्यायाधीश बटेश्वरनाथ पांडेय की अदालत ने बरी कर दिया है. विधायक के बरी होने की खबर सुनते ही समर्थको में खुशी की लहर दौर गयी. सभी एक-दूसरे से हाथ मिलाने लगे व कोर्ट परिसर में ही मिठाई बांटने लगे. हत्या व लूट के मामलें में मंडल कारा में डेढ़ माह से बंद विधायक बबलू सिंह को शुक्रवार को साक्ष्य के अभाव में जिला जज ने बरी कर दिया. ज्ञात हो कि पांच मई 2000 को फलका थाना क्षेत्र अंतर्गत बरेटा स्थित बैंक मोड़ के पास घटित घटना में पीएनबी बरेटा शाखा के कैशियर अमरदेव पंडित व सुरक्षा गार्ड अकलू मरांडी के द्वारा कटिहार स्थित पीएनबी दौलतराम चौक शाखा से अपने शाखा के लिए ले जा रहे पांच लाख रुपये जीप चालक की हत्या कर चार अपराधियों ने लूट लिया था. इस घटना को अंजाम देकर अपराधी सुरक्षा प्रहरी की दोनाली बंदूक लेकर पूर्णिया की ओर भाग गये थे. अनुसंधान व पर्यवेक्षण से पुलिस ने पूर्णिया के शंकर सिंह व उसके गिरोह के सदस्यों के विरुद्ध इस घटना को अंजाम देने का अनुमानित आरोपी पाया था. इस घटना में पूर्णिया जिले के मलहरिया गांव के बरुण सिंह, अलीगंज बरहरा कोठी के शंकर सिंह, बुल्ला सिंह उर्फ मुकेश सिंह व मलडीहा के नीरज कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह का नाम पाया गया था. इस घटना में अंतिम चार्ज शीट धारा 394/302 भादवि के तहत समर्पित किया गया था. घटना के अन्य आरोपी अभियुक्त बुल्ला सिंह, शंकर सिंह, बरुण सिंह पूर्व में ही साक्ष्य के अभाव में वर्ष 2009 में रिहा किये जा चुके हैं. इस सत्रवाद संख्या 519/2013 में अभियोजन पक्ष की ओर से कुल आठ गवाहों को न्यायालय में परीक्षण के लिए पेश किया गया. इस मौके पर विधायक की ओर से अधिवक्ता दिवाकर झा, अरविंद कुमार सिंह, नरेंद्र कुमार, अशोक कुमार सिंह, श्याम बल्लभ सहाय, संजय कु मार सिंह, अंजनी कुमार सिंह, अवधेश कुमार थे.
ले जाया गया मंडल कारा
जैसे ही विधायक को जिला सत्र न्यायाधीश ने बरी किया वैसे ही उसके समर्थकों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उसके बाद विधायक बबलू सिंह को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच न्यायालय परिसर से बाहर किया. यहां समर्थकों ने उनसे हाथ मिलाया और खुशी जाहिर किया. विधायक बबलू सिंह वज्र वाहन में नहीं जाकर पैदल ही मंडल ही मंडल कारा की ओर रवाना हुए उनके पीछे सैकड़ों समर्थक भी मंडल कारा परिसर तक गये. इस बीच उस रास्ते से आनेजाने वाले सभी लोगों ने विधायक की एक झलक देखने को बेताब दिखे.
कोर्ट में थी कड़ी सुरक्षा
शुक्रवार को कटिहार के जिला सत्र न्यायाधीश बटेश्वरनाथ पांडे के न्यायालय से बरी होते ही छातापुर विधायक नीरज सिंह ने कहा कि उन्हें न्यायालय पर पूरा भरोसा था कि उन्हें इंसाफ अवश्य मिलेगा. गौरतलब हो कि कटिहार के फलका के आरोपी छातापुर विधायक नीरज सिंह उर्फ बबलू क ी पेशी कटिहार जिला सत्र न्यायाधीश के न्यायालय में शुक्रवार को हुई. जिसे लेकर कोर्ट परिसर में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किया गया था. उसे कटिहार जेल से वज्र वाहन से लाया गया और उसे कोर्ट में पेश किया गया. सुपौल जिले के छातापुर के जदयू विधायक के ऊपर फलका थाना क्षेत्र के बरेटा स्थित पीएनबी ले जा रहे राशि को लूटने व चालक की गोली मारकर हत्या करने का आरोप था. मामले में फलका थाना पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में नीरज सिंह उर्फ बबलू को आरोपी बनाया था. वर्षो से चल रहे इस मामले में आरोपी नीरज सिंह उर्फ बबलू ने कटिहार न्यायालय में बीते नौ सितंबर को समर्पण किया था.