बीइओ ने विद्यालय पहुंच कर की जांच

बलिया बेलौन : क्षेत्र के शेखपुरा पंचायत के रहमती प्राथमिक विद्यालय मध्यम टोला में प्रधानाध्यापक जवाहर लाल राय द्वारा छात्राओं से छेड़खानी मामले में ग्रामीणों की शिकायत पर बीइओ कदवा अभय नाथ मिश्र द्वारा मंगलवार को विद्यालय में छात्र-छात्राओं, शिक्षक, अभिभावकों एवं ग्रामीणों से मिल कर मामले की जांच की बीइओ श्री मिश्र ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2015 4:44 AM

बलिया बेलौन : क्षेत्र के शेखपुरा पंचायत के रहमती प्राथमिक विद्यालय मध्यम टोला में प्रधानाध्यापक जवाहर

लाल राय द्वारा छात्राओं से छेड़खानी मामले में ग्रामीणों की शिकायत पर बीइओ कदवा अभय नाथ मिश्र द्वारा मंगलवार को विद्यालय में छात्र-छात्राओं, शिक्षक,

अभिभावकों एवं ग्रामीणों से मिल कर मामले की जांच की बीइओ श्री मिश्र ने बताया कि आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा विद्यालय में शनिवार को तालाबंदी कर दी गयी थी.

विद्यालय का ताला खोलवाने के बाद एक-एक कर पीडि़त छात्राओं से पूछताछ की गयी. साथ ही अभिभावकों का बयान सुना गया. शिक्षकों से भी जानकारी ली गयी.

साथ ही उपस्थिति पंजी, मध्यान भोजन पंजी, स्टॉक पंजी का निरीक्षण कर हर एक बिंदु से जांच की गयी. उन्होंने कहा कि जांच प्रतिवेदन पदाधिकारी को देकर विभागीय उचित कार्रवाई करने की अनुशंसा की जायेगी.

बीइओ श्री मिर से पूछे जाने पर बताया कि प्रधानाध्यापक जवाहर लाल राय तत्काल प्रखंड मुख्यालय में योगदान देंगे एवं यहां के वरीय शिक्षक को प्रधानाध्यापक का पदभार दिया जायेगा. चुनाव को देखते हुए किसी तरह का ट्रांसफर, पोस्टिंग, निलंबित नहीं हो सकता है.

कहते हैं ग्रामीण
अब्दुल गफ्फार, सुकुमार बोसाक, अनिल बोसाक, मोसई मंडल सीताराम मंडल, हाथीराम सिंह, समरेश कुमार सरकार, बिमल कुमार, मो आफाक, रंजीत दास, प्रताब दास, मो अख्तर, मो अशफाक, मो मोजीब, अनिल शर्मा, महेश शर्मा, सहाबुद्दीन, बुच्चन शर्मा आदि ने बीइओ से प्रधानाध्यापक के निलंबर की मांग करते हुए उसे दोबारा विद्यालय नहीं भेजने का आग्रह किया. ग्रामीणों ने कहा कि ऐसे शिक्षकों से समाज के शांत वातावरण को गंदा कर दिया है.
कहते हैं प्रतिनिधि
लोजपा प्रखंड अध्यक्ष मो एकबाल हुसैन ने कहा कि ऐसे व्यक्ति को शिक्षक बनने का कोई हक नहीं है. गुरु शिष्य की मर्यादा को कलंकित करने वाले को शिक्षक पद से हटा देना चाहिए. भूमिदाता मोजीबुर रहमान ने कहा कि चरित्र मनुष्य को महान बनाता है. चरित्रहीन व्यक्ति को उसके किये की सजा मिलनी चाहिए. इस अवसर पर संकुल संसाधन केंद्र रोशनगंज के समन्वयक मानव कुमार साह, बीआरपी सुभाष चंद्र रजक, मो अकमल आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version