राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए चेतन जालंधर रवाना
कटिहार : राज्यस्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप के खिलाडि़यों के बेहतर प्रदर्शन पर स्थानीय खेल प्रेमियों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए खिलाडि़यों को बधाई दिया है. वहीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए स्थानीय युवा खिलाड़ी चेतन दास के चयन पर खिलाडि़यों में उत्साह है. श्री दास आगामी 9 से 11 अक्तूबर को जालंधर में […]
कटिहार : राज्यस्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप के खिलाडि़यों के बेहतर प्रदर्शन पर स्थानीय खेल प्रेमियों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए खिलाडि़यों को बधाई दिया है.
वहीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए स्थानीय युवा खिलाड़ी चेतन दास के चयन पर खिलाडि़यों में उत्साह है. श्री दास आगामी 9 से 11 अक्तूबर को जालंधर में होने वाले राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए रवाना हो गया.
जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव शैलेंद्र सिन्हा ने बताया कि राज्यस्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में अभिषेक कुमार, विवेक कुमार यादव, मनीषा कुमारी, देवेंशु कुमार को गोल्ड मेडल मिला.
जबकि अविनाश कुमार साहनी, कृष्ण कुमार, अजीत कुमार साह, अमरनाथ दूबे, निकिता कुमारी, रूबी कुमारी को सिल्वर तथा राकेश व चांदनी को ब्रांज मेडल प्राप्त हुआ.