मतदाता जागरूकता रैली निकाली

मतदाता जागरूकता रैली निकाली फोटो नं. 38 कैप्सन-जागरूकता रैली में शामिल छात्राएं कदवा . प्रखंड मुख्यालय स्थित कन्या मध्य विद्यालय कुम्हड़ी के शिक्षकों व छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली विद्यालय प्रधानाध्यापिका उषा कुमारी के नेतृत्व में निकाला गया. जानकारी के अनुसार मतदाता जागरूकता रैली में विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने पंक्तिबद्ध तरीके से ध्वनि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2015 6:43 PM

मतदाता जागरूकता रैली निकाली फोटो नं. 38 कैप्सन-जागरूकता रैली में शामिल छात्राएं कदवा . प्रखंड मुख्यालय स्थित कन्या मध्य विद्यालय कुम्हड़ी के शिक्षकों व छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली विद्यालय प्रधानाध्यापिका उषा कुमारी के नेतृत्व में निकाला गया. जानकारी के अनुसार मतदाता जागरूकता रैली में विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने पंक्तिबद्ध तरीके से ध्वनि विस्तारक यंत्र द्वारा गगनभेदी नारा लगाते हुए प्रखंड मुख्यालय कदवा पहुंचे और प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार सौरभ से मिलने पश्चात कुम्हड़ी पंचायत के कई मुहल्लों क्रमश: दर्जी टोला, ब्राह्मण टोला, यादव टोला, मिस्त्री टोला आदि का भ्रमण किया. जुलूस में संलग्न शिक्षकों द्वारा मतदाताओं की जागरूकता के लिए विभिन्न तरह के नारे जैसे जन-जन को चेताना है, मतदाता को जगाना है. वोट हमार है अनमोल, कभी न लेंगे इसका मोल, नहीं करेंगे यदि मतदान, होगा हमारा बड़ा नुकसान आदि नारे लगाये जा रहे थे. इस रैली में विद्यालय के सहायक शिक्षक एवं शिक्षिका क्रमश: अशोक कुमार विश्वास, सहदेव मंडल, कालीचरण राय, उमानाथ विश्वास, शंभु शरण, नेपाल मुंडा, सारिका कुमारी, साहेरा खातून, विभा कुमारी, उजाला कुमारी, विनीता कुमारी, रेहाना असर्फी, रसोइया ललित झा आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version