सांढ़ ने किसान की ली जान
सांढ़ ने किसान की ली जान कदवा . प्रखंड के चौकी ग्राम निवासी 55 वर्षीय कैलू साह को सांढ़ ने जख्मी कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. कैलू साह अपने धान की तैयारी आज सुबह करवा रहा था कि इसी बीच एक सांड़ आया और कैलू साह के पेट में सिंह से मारकर गंभीर […]
सांढ़ ने किसान की ली जान कदवा . प्रखंड के चौकी ग्राम निवासी 55 वर्षीय कैलू साह को सांढ़ ने जख्मी कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. कैलू साह अपने धान की तैयारी आज सुबह करवा रहा था कि इसी बीच एक सांड़ आया और कैलू साह के पेट में सिंह से मारकर गंभीर कर दिया. इससे वह बुरी तरह जख्मी हो गये और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. इस घटना पर पंचायत के मुखिया मो नैयर आलम ने दुख व्यक्त किया है.