भेद्य-क्रिटिकल बूथ की शीघ्र करें पहचान : डीएम
भेद्य-क्रिटिकल बूथ की शीघ्र करें पहचान : डीएम फोटो नं. 14 कैप्सन-बैठक में उपस्थित डीएम संजय कुमार सिंह व अन्य पदाधिकारी प्रतिनिधि, कटिहारस्थानीय विकास भवन के सभागार में बुधवार को विधानसभा चुनाव को लेकर दिन भर प्रशासनिक बैठक होती रही. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक में आसन्न […]
भेद्य-क्रिटिकल बूथ की शीघ्र करें पहचान : डीएम फोटो नं. 14 कैप्सन-बैठक में उपस्थित डीएम संजय कुमार सिंह व अन्य पदाधिकारी प्रतिनिधि, कटिहारस्थानीय विकास भवन के सभागार में बुधवार को विधानसभा चुनाव को लेकर दिन भर प्रशासनिक बैठक होती रही. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक में आसन्न विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व भयमुक्त संपन्न कराने के लिए अब तक जो तैयारियों की समीक्षा की गयी. इस बैठक में बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष, आरओ, सेक्टर दंडाधिकारी तथा विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारी शामिल हुए. डीएम ने बैठक में बीडीओ व थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि वे संबंधित एफएसटी एवं सेक्टर पदाधिकारी के साथ बैठक करें. उन्होंने एसडीओ व एसडीपीओ को धारा 107 के तहत कार्रवाई करते हुए थानावार प्रतिवेदन भेजने का निर्देश भी दिया. डीएम ने थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि 10 अक्तूबर तक शस्त्र सत्यापन व न्यूनतम 50 फीसदी शस्त्र जमा कराने का निर्देश दिया. भेद्य मतदान केंद्र, क्रिटिकल मतदान केंद्र की पहचान एवं सभी मतदान केंद्रों पर बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर जरूरी निर्देश दिया. साथ ही बैठक में हेलीपैड व सभा स्थल की पहचान कर उसकी सूची बनाने पर जोर दिया. आदर्श आचार संहिता के अनुपालन को लेकर वाहनों की सघन जांच, सरकारी भवनों के दिवारों पर चुनाव संबंधित नारे, पोस्टर पर नजर रखने व संबंधित मामले पाये जाने पर एमसीसी के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया. अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने व शराब दुकानों में संधारित रजिस्टर की जांच करने का निर्देश दिया. मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप कोषांग के तहत प्रखंडों में साइकिल रैली, पोषाहार वितरण केंद्रों पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया. बैठक में खासकर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ मोहन जैन, अपर समाहर्ता जफर रकीब, डीडीसी मुकेश पांडेय, कार्मिक कोषांग के प्रभारी शंकर रमण, डीपीआरओ अक्षय रंजन सहित कई अधिकारी मौजूद थे.