अमदाबाद. प्रखंड के बालमुकुंद टोला गांव में हरिनाम संकीर्तन को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. कलश शोभा यात्रा में 551 कुंवारी कन्या व श्रद्धालु महिलाओं ने भाग लिया. कलश शोभा यात्रा की अगुवाई दुर्गापुर पंचायत के मुखिया गोपाल प्रसाद सिंह व कमेटी के तुलसी प्रसाद सिंह, सुकराज सिंह, सुग्रीम सिंह, संजय सिंह, गंगा विष्णु सिंह आदि कर रहे थे. कलश शोभा यात्रा बालमुकुंद टोला यज्ञ स्थल से निकल कर राज्जू टोला होते हुए महानंदा नदी पहुंचकर श्रद्धालुओं ने स्नान कर कलश में जल भरकर लक्खी टोला, राम अवतार कॉलोनी, नारायणपुर इत्यादि गांव का भ्रमण करते हुए पुनः यज्ञ स्थल पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापित की गयी. विधि विधान से हरिनाम संकीर्तन का शुभारंभ किया गया. मौके पर मुखिया गोपाल प्रसाद सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सरस्वती पूजा के अवसर पर हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया है. उन्होंने बताया कि हरिनाम संकीर्तन प्रारंभ से पूर्व भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. कलश शोभा यात्रा में 551 कुंवारी कन्या एवं श्रद्धालु महिलाओं ने भाग लिया. हरिनाम संकीर्तन में कुल पांच कीर्तन मंडली भाग ले रहे हैं. स्थानीय सुरेश सिंह व्यास कीर्तन मंडली के टीम हरिनाम संकीर्तन का प्रारंभ किया. मौके पर राम इश्वर सिंह, तुलसी प्रसाद सिंह, दरबारी सिंह, राय बहादुर सिंह, विश्वनाथ सिंह, राजेंद्र प्रसाद सिंह, अमल सिंह, विजय सिंह, मोतीचंद सिंह सहित अन्य बालमुकुंद टोला गांव के निवासी विधि व्यवस्था में जुटे हुए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है