दियरा क्षेत्र में अपराधी सक्रिय, किसान दहशत में
बरारी : प्रखंड के दियारा क्षेत्रों में इन दिनों अपराधी सक्रिय हो गये हैं. इससे किसानों की परेशानी काफी बढ़ गयी है.... सर्वाराम दियारा में पुलिस कैंप खाली रहने से किसानों की खेती जोत-आबाद में प्रति बीघा रंगदारी मांगने से किसानों में दहशत व्याप्त है. किसानों ने पुलिस अधीक्षक कटिहार से सुरक्षा बल देने की […]
बरारी : प्रखंड के दियारा क्षेत्रों में इन दिनों अपराधी सक्रिय हो गये हैं. इससे किसानों की परेशानी काफी बढ़ गयी है.
सर्वाराम दियारा में पुलिस कैंप खाली रहने से किसानों की खेती जोत-आबाद में प्रति बीघा रंगदारी मांगने से किसानों में दहशत व्याप्त है. किसानों ने पुलिस अधीक्षक कटिहार से सुरक्षा बल देने की मांग की है
. जानकारी के अनुसार हजारों एकड़ किसानों की खेती की जमीन गंगा पार दियारा में या फिर गंगा के किनारे है. सीधे सादे किसानों की हालत किसी से छिपी नहीं है.
वहीं अपराधी बेखौफ भैंसावार बन कर दियारा क्षेत्रों में अपना दहशत कायत रखने को हथियारों से लैस होकर दियारा में विचरण करते रहते हैं. प्रखंड क्षेत्रों में कांतनगर दियारा, सर्वाराम दियारा, नाड़ी दियारा, जौनिया दियारा, बकिया विशनपुर दियारा, भवानीपुर दियारा, गोबराही दियारा में किसानों की हजारों एकड़ खेती की जमीन है.
जब से पुलिस व सैफ कैंप की व्यवस्था की गयी तो काफी किसान अपनी फसल घर लाये. लेकिन बाढ़ के वक्त सुरक्षा बल को हटा लिया गया और बाढ़ का पानी नीचे उतरते ही खेत जोत-आबाद करने के लिए किसान दियारा जाने लगे. कलाई की बोआई की और अब मकई, गेहूं, परवल की खेती करने को सैकड़ों किसान काढ़ागोला घाट, बड़ी भैंसदीरा बरारी, भंडारतल, राजापाखड़, कांतनगर, जौनिया, दरबै, बारीनगर, उचला आदि के किसान जा रहे हैं.
