विवाहिता को जहर खिलाकर की हत्या, हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार
विवाहिता को जहर खिलाकर की हत्या, हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार प्रतिनिधि, कटिहार, कोढ़ा थाना क्षेत्र के धीम नगर में बुधवार की रात एक विवाहिता की हत्या उसके ससुराल वालों ने जहर खिलाकर कर दी. घटना बाबत पटना राजेंद्र नगर निवासी मृतक के पिता के बयान पर कोढ़ा थाना में दहेज उत्पीड़न को लेकर […]
विवाहिता को जहर खिलाकर की हत्या, हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार प्रतिनिधि, कटिहार, कोढ़ा थाना क्षेत्र के धीम नगर में बुधवार की रात एक विवाहिता की हत्या उसके ससुराल वालों ने जहर खिलाकर कर दी. घटना बाबत पटना राजेंद्र नगर निवासी मृतक के पिता के बयान पर कोढ़ा थाना में दहेज उत्पीड़न को लेकर हत्या का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम गुरुवार को सदर अस्पताल में कराया. वहीं आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. पोस्टमार्टम कराने पहुंचे मृतक सीमा देवी (40) के पिता ने बताया कि उसे उसके दामाद अजय कुमार सिंह ने फोन से सूचित किया था कि उसके बेटी की तबियत खराब है. बेटी की बीमार होने की खबर मिलते ही ससुर कामख्या नारायण सिंह पटना से कोढ़ा पहुंचे. जब अपने बेटी के ससुराल पहुंचे तो वह स्तब्ध रह गये. उसकी पुत्री की शव घर में मिला. फिर उसे थाने बुलाया गया जहां पता चला कि उसकी पुत्री की मौत हो गयी है. दामाद अक्सर रुपया की डिमांड कर प्रताडि़त करता——————————-ससुर ने अपने दामाद पर आरोप लगाया कि अक्सर वह अपनी पत्नी को प्रताडि़त कर दहेज के रुपये की मांग करता. पूरी हुई तो कुछ दिनों तक दोनों के रिश्तों में सुधार रहता और डिमांड पूरी नहीं होने पर उसे प्रताडि़त करने लगता. फिलहाल पुलिस पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गयी है. वहीं गिरफ्तार पति के बयान के अनुसार पति पत्नी की आपसी विवाद के कारण उसकी पत्नी ने जहर खा कर आत्महत्या कर ली है.