दुर्गापूजा की तैयारी शुरू
दुर्गापूजा की तैयारी शुरू कदवा. आस्था और शक्ति की पूजा का शुभारंभ 13 अक्तूबर को मां दुर्गा की पूजा कलश स्थापना व पूजा अर्चना के साथ आरंभ हो जायेगा. इसके लिए क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों एवं अपने-अपने घरों में मां दुर्गा की कलश स्थापना के लिए तैयारी की जा रही है. जानकारी के अनुसार क्षेत्र […]
दुर्गापूजा की तैयारी शुरू कदवा. आस्था और शक्ति की पूजा का शुभारंभ 13 अक्तूबर को मां दुर्गा की पूजा कलश स्थापना व पूजा अर्चना के साथ आरंभ हो जायेगा. इसके लिए क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों एवं अपने-अपने घरों में मां दुर्गा की कलश स्थापना के लिए तैयारी की जा रही है. जानकारी के अनुसार क्षेत्र के विभिन्न दुर्गा मंदिरों में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करने के लिए प्रतिमा को अंतिम रूप कुशल कारीगरों द्वारा दिया जा रहा है. हालांकि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष दुर्गा पूजा को लेकर स्थानीय बाजारों एवं लोगों में उत्साह कम देखा जा रहा है. इसका कारण विधानसभा चुनाव बताया जा रहा है. अधिकांश क्षेत्र में चुनाव की चर्चाएं हो रही है और लोग मशगूल नजर आ रहे हैं. बहरहाल जिन मंदिरों में प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जायेगी, उन मंदिर कमेटी के सदस्यों द्वारा कार्य को सफल बनाने में व्यस्त देखा जा रहा है.