तीन दिन से लिंक फैल, उपभोक्ता परेशान
तीन दिन से लिंक फैल, उपभोक्ता परेशान फोटो नं. 15 कैप्सन-इलहाबाद बैंक. प्रतिनिधि, प्राणपुरप्रखंड क्षेत्र के इलाहाबाद बैंक बस्तौल के बीते तीन दिनों से सेवा बाधित होने से उपभोक्ता परेशान है. इलाहाबाद बैंक बस्तौल के उपभोक्ता किरण देवी मरोचा, यशोदा देवी बुधैली, सुलोचना देवी रहिका, लालू मंडल हुंडली, बंटी कुमार पकडि़या, मंसूर रजक डगरा, रवींद्र […]
तीन दिन से लिंक फैल, उपभोक्ता परेशान फोटो नं. 15 कैप्सन-इलहाबाद बैंक. प्रतिनिधि, प्राणपुरप्रखंड क्षेत्र के इलाहाबाद बैंक बस्तौल के बीते तीन दिनों से सेवा बाधित होने से उपभोक्ता परेशान है. इलाहाबाद बैंक बस्तौल के उपभोक्ता किरण देवी मरोचा, यशोदा देवी बुधैली, सुलोचना देवी रहिका, लालू मंडल हुंडली, बंटी कुमार पकडि़या, मंसूर रजक डगरा, रवींद्र साह रहिकर गांव निवासी ने बताया कि छह अक्तूबर से आठ अक्तूबर 15 तक पूर्ण रूप से सेवा बाधित होने से घरेलू कार्य एवं लेन-देन ठप रहा, जिससे कार्य में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं शाखा प्रबंधक के अनुपस्थिति में प्रधान रोकड़िया शशि भूषण चौधरी ने बताया कि तीन दिनों से सेवा बाधित है. इधर उपभोक्ताओं ने शीघ्र लिंक सेवा या अन्य उपाय करने की मांग बैंक प्रशासन से की है.