सफाई व्यवस्था बदहा, लगा कूड़े का ढेर
सफाई व्यवस्था बदहा, लगा कूड़े का ढेर फोटो नं. 16 कैप्सन-सफाई का अभाव, लगा कचरा. प्रतिनिधि, कटिहारनगर में साफ-सफाई नहीं होने के कारण कचड़ों का अंबार लगा हुआ है. कचड़ों के जमा रहने से जहां लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है. वहीं कचड़े की दुर्गंध से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. सब्जी […]
सफाई व्यवस्था बदहा, लगा कूड़े का ढेर फोटो नं. 16 कैप्सन-सफाई का अभाव, लगा कचरा. प्रतिनिधि, कटिहारनगर में साफ-सफाई नहीं होने के कारण कचड़ों का अंबार लगा हुआ है. कचड़ों के जमा रहने से जहां लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है. वहीं कचड़े की दुर्गंध से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. सब्जी मंडियों में रोजाना कचड़ा होने से परेशानी तो होती है, लेकिन मुहल्ले में कचड़े का जमा होना नगर निगम को पोल खोल देता है. नगर क्षेत्र के विभिन्न मुहल्ले में कमोवेश यही स्थिति बनी हुई है.