प्राणपुर से एक नर्दिलीय ने किया परचा दाखिल
प्राणपुर से एक निर्दलीय ने किया परचा दाखिल फोटो संख्या-1 कैप्सन-निर्दलीय प्रत्याशी भोला साह पर्चा दाखिल करने के बाद प्रतिनिधि, कटिहारविधानसभा चुनाव को लेकर जिला मुख्यालय में चार सीटों के लिए हो रहे नामांकन को लेकर शुक्रवार को बहुत अधिक चहल-पहल नहीं रही. नामांकन के दूसरे दिन शुक्रवार को प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए एक […]
प्राणपुर से एक निर्दलीय ने किया परचा दाखिल फोटो संख्या-1 कैप्सन-निर्दलीय प्रत्याशी भोला साह पर्चा दाखिल करने के बाद प्रतिनिधि, कटिहारविधानसभा चुनाव को लेकर जिला मुख्यालय में चार सीटों के लिए हो रहे नामांकन को लेकर शुक्रवार को बहुत अधिक चहल-पहल नहीं रही. नामांकन के दूसरे दिन शुक्रवार को प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए एक निर्दलीय प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. चार सीटों के लिए 23 लोगों ने नाम निर्देशन पत्र खरीदा है. नामांकन प्रक्रिया शुरू होने की वजह से स्थानीय समाहरणालय व अनुमंडल कार्यालय परिसर में थोड़ी चहल-पहल रही. हालांकि सोमवार से नामांकन को लेकर अधिक चहल-पहल होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. शुक्रवार को विकास भवन में निर्वाची पदाधिकारी सह उपविकास आयुक्त मुकेश पांडेय के समक्ष प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र के भोला साह ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में परचा दाखिल किया. इसी के साथ नामांकन को लेकर खाता खुल गया. दूसरी तरफ समाहरणालय परिसर में कोढ़ा के निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता जफर रकीब अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित बरारी के निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर राकेश रमण व कटिहार के निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सुभाष नारायण अपने कक्ष में बैठे रहे. निर्धारित समय तक किसी प्रत्याशी ने नामांकन का पर्चा दाखिल नहीं किया. 23 ने खरीदा नाम निर्देशन पत्रचार विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन के दूसरे शुक्रवार तक कुल 23 अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन पत्र अपने निर्वाची पदाधिकारी के यहां से खरीदा है. इसमें कटिहार से मुस्लिम लीग के शैलेश कुमार सिंह, सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी के नसीम व निर्दलीय अमरेंद्र कुमार सिंह, बरारी से भाजपा के विभाषचंद्र चौधरी, जद राष्ट्रवादी के सुभाष सिंह, एनसीपी के मो शकूर, निर्दलीय अरुण कुमार व अलाउद्दीन, कोढ़ा से सीपीआइएम के जयप्रकाश ऋषि, एनसीपी के सुनीता देवी, कांग्रेस के पूनम कुमारी, निर्दलीय अनिल कुमार पासवान, ललीत कुमार व विरेंद्र कुमार दास तथा प्राणपुर से कांग्रेस के तौकिर आलम, भाजपा के बिनोद कुमार सिंह, बहुजन क्रांति पार्टी के लखन यादव, सर्वजन कल्याण डेमोक्रेटिक पार्टी के गंगा केवट, इत्तेहाद ए मजलिस के शाहिदा कुरैशी, निर्दलीय महेंद्र नारायण यादव (पूर्व मंत्री), मो आजम, ज्योतिषचंद्र कर्मकार, सुदर्शन चंद्र पाल शामिल हैं.