मध्यान भोजन पाया गया बंद
मध्यान भोजन पाया गया बंद आजमनगर . आजमनगर के विद्यालयों में चावल व राशि उपलब्ध रहने के बावजूद शुक्रवार को मध्यान भोजन का संचालन नहीं होने का मामला प्रकाश में आया है. मामला प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पचकोनियां की है. दोपहर जायजा क्रम में विद्यालय में मिंटू पोद्दार, मो अबसार, एक महिला शिक्षिका […]
मध्यान भोजन पाया गया बंद आजमनगर . आजमनगर के विद्यालयों में चावल व राशि उपलब्ध रहने के बावजूद शुक्रवार को मध्यान भोजन का संचालन नहीं होने का मामला प्रकाश में आया है. मामला प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पचकोनियां की है. दोपहर जायजा क्रम में विद्यालय में मिंटू पोद्दार, मो अबसार, एक महिला शिक्षिका शाहीना परवीन उपस्थित थी. जहां मो अबसार ने मीडिया के सवाल पर बताया कि विद्यालय में कुल 280 बच्चे नामांकित हैं. शुक्रवार को 109 बच्चों की उपस्थिति पंजी में दर्ज होना बताते हुए मध्यान भोजन बंद होना बताया तथा ये भी बताया कि विद्यालय का वित्तीय प्रभार कुर्बान साहब के पास है. इस संदर्भ में बीइओ सतीश चंद्र राय से पूछे जाने पर बताया कि विद्यालय की जांच के बाद ही कार्रवाई होगी.