पुल बना, पर एप्रोच पथ का नहीं हुआ नर्मिाण

पुल बना, पर एप्रोच पथ का नहीं हुआ निर्माण फोटो नं. 39 कैप्सन-आक्रोश प्रकट करते ग्रामीण प्रतिनिधि, बलरामपुरप्रखंड क्षेत्र के शाहपुर पंचायत के धूम टोला एवं सोनताला गांव में चार वर्ष पूर्व करीब 45 लाख की लागत से पुल का निर्माण कराया गया है. पुल बनने के चार वर्ष बीत जाने के बावजूद पहुंच पथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2015 6:48 PM

पुल बना, पर एप्रोच पथ का नहीं हुआ निर्माण फोटो नं. 39 कैप्सन-आक्रोश प्रकट करते ग्रामीण प्रतिनिधि, बलरामपुरप्रखंड क्षेत्र के शाहपुर पंचायत के धूम टोला एवं सोनताला गांव में चार वर्ष पूर्व करीब 45 लाख की लागत से पुल का निर्माण कराया गया है. पुल बनने के चार वर्ष बीत जाने के बावजूद पहुंच पथ का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है. जिससे लोगों को आवागमन में घोर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार को प्रदर्शन करते हुए रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि जनप्रतिनिधियों के उपेक्षा के कारण इस क्षेत्र में सड़क, बिजली, स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिली है. इसलिए किसी भी प्रतिनिधियों को विधानसभा चुनाव में वोट नहीं करेंगे. ग्रामीण दिलीप दास, शंभू सिंह, कमरूज्जमा, जियाउल हक, शिवनारायण दास, दुखा दास, गणेश दास, केशव दास, शीशु लाल, अशोक दास, हबीबूर रहमान आदि ने बताया कि इस धार में पुल तो बना, लेकिन चार साल में भी पहुंच पथ नहीं बना. जबकि इसका इस्टीमेट पुल के साथ ही पास हुआ था. पहुंच पथ नहीं रहने से छात्रों को धार पर कर विद्यालय जाना पड़ता है या पांच किलोमीटर घुम कर जाना पड़ता है. किसान, मजदूरों को परेशानी हो रही है. लोग आक्रोशित होकर विधानसभा चुनाव में यहां वोट बहिष्कार करने का मन बनाया है.

Next Article

Exit mobile version