बिजली बिल नहीं मिलने से उपभोक्ता परेशान
बिजली बिल नहीं मिलने से उपभोक्ता परेशान कटिहार . विद्युत विभाग की लापरवाही जिले के अधिकांश उपभोक्ताओं को बिजली विपत्र बिल पत्र नहीं मिली है. उपभोक्ताओं का आरोप में है कि कई माह से विपत्र बिल नहीं मिलने से वह बिजली बिल जमा नहीं कर पर रहे है. अगर कोई बिल जमा करने जाते भी […]
बिजली बिल नहीं मिलने से उपभोक्ता परेशान कटिहार . विद्युत विभाग की लापरवाही जिले के अधिकांश उपभोक्ताओं को बिजली विपत्र बिल पत्र नहीं मिली है. उपभोक्ताओं का आरोप में है कि कई माह से विपत्र बिल नहीं मिलने से वह बिजली बिल जमा नहीं कर पर रहे है. अगर कोई बिल जमा करने जाते भी है तो उसे तो पहले घंटो लग जाती है बिजली बिल निकालने में उसके बाद फिर व बिजली बिल राशि जमा करने में कतार में खड़ा रहना पड़ता है. यानी एक प्रकार से बिजली बिल जमा करने के लिए दो दिन लोगों का बर्बाद हो जाता है. आखिर विभाग इस मामले में ठोस पहल क्यों नहीं करती. जबकि उपभोक्ताओं का कहना है कि प्रतिमाह बिजली बिल का भुगतान करने से उसके उपर बकाया नहीं रहने से उसे आसान होती है. अन्यथा अधिक बिल आ जाने से उसकी मनो स्थिति भी बिगड़ जाती है और विभाग उस राशि में अपना व्याज भी जोड़ना आरंभ कर देता है.