विस चुनाव : नामांकन के चार दिन शेष, चहल-पहल बढ़ी
कटिहार : विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी अब तेज होने लगी है. प्रमुख राजनीतिक दल के प्रत्याशी का नामांकन भी शुरू हो जायेगा. पांचवें चरण के तहत 5 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है. जिले के साथ सीटों के लिए नामांकन में अब चार दिन बचा […]
कटिहार : विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी अब तेज होने लगी है. प्रमुख राजनीतिक दल के प्रत्याशी का नामांकन भी शुरू हो जायेगा. पांचवें चरण के तहत 5 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है.
जिले के साथ सीटों के लिए नामांकन में अब चार दिन बचा है. नामांकन की अंतिम तिथि 15 नवंबर है. सियासी सूत्रों की मानें तो विभिन्न दलों के प्रमुख उम्मीदवार 13 व 14 अक्तूबर को नामांकन करेंगे. भाजपा ने अपने सभी प्रत्याशी का नामांकन 14 अक्तूबर को करने की घोषणा की है. जबकि महागठबंधन की ओर से प्राणपुर से नामांकन दाखिल कर दिया गया.
वहीं कदवा, कटिहार, कोढ़ा, बरारी, बलरामपुर व मनिहारी सीट से महागठबंधन के प्रत्याशी का नामांकन होना बाकी है. तीसरे मोर्चे में शामिल एनसीपी के उम्मीदवार 13-14 अक्तूबर को नामांकन करेंगे. एनसीपी ने सभी सातों सीटों पर अपना प्रत्याशी दिया है.
जबकि महागठबंधन की ओर से कांग्रेस ने मनिहारी, कोढ़ा, कदवा व प्राणपुर, जदयू ने बलरामपुर व कटिहार तथा राजद ने बरारी से प्रत्याशी दिया है. भजपा छह सीट पर अपना उम्मीदवार दिया. एक सीट मनिहारी से लोजपा का प्रत्याशी दिया गया है. बसपा, वाम दल, जआपा सहित विभिन्न दल व निर्दलीय प्रत्याशी भी नामांकन दाखिल करने की तैयारी में जुटी है.