15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

मनिहारीमनिहारी : प्रखंड अंतर्गत एसवीएफ के सभागार में रविवार को समग्र विकास फाउंडेशन मनिहारी के द्वारा अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर किशोरी पंचायत का आयोजन किया गया. बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने व बाल विवाह की रोकथाम पर केंद्रित इस किशोरी पंचायत का उद्घाटन समूह की नासरीन खातून, जुली कुमारी, पूजा कुमारी व प्रीति कुमारी ने […]

मनिहारीमनिहारी : प्रखंड अंतर्गत एसवीएफ के सभागार में रविवार को समग्र विकास फाउंडेशन मनिहारी के द्वारा अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर किशोरी पंचायत का आयोजन किया गया.

बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने व बाल विवाह की रोकथाम पर केंद्रित इस किशोरी पंचायत का उद्घाटन समूह की नासरीन खातून, जुली कुमारी, पूजा कुमारी व प्रीति कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. किशोरी राधा कुमारी, हेमा कुमारी एवं नीलम कुमारी ने संयुक्त रूप से संचालन किया.

एसवीएफ के सचिव बीबी हमीदा ने अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर आयोजित किशोरी पंचायत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्रसंघ ने तीन वर्ष पूर्व आज के दिन को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में घोषित किया है.

उन्होंने कहा कि किशोरी समूह व अभिभावक लड़कियों को तालीम देकर बाल विवाह की रोकथाम में भूमिका निभा सकते हैं. कार्यक्रम में वीडियो फुटेज के जरिये बाल विवाह की रोकथाम व बालिका शिक्षा के महत्व को बताया गया.

किशोरियों ने संकल्प लिया कि वे अपने घर व गांव के सभी किशोरियों को शिक्षा के लिए प्रेरित करेंगे. साथ ही 18 साल के बाद ही शादी करेंगे. मौके पर अशोक कुमार सिन्हा, हेमचंद्र सिंह, मंसूर आलम, अमीर अख्तर, सूरज गुप्ता सहित 20 गांव के किशोरी व महिलाओं ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें