इशरत व सुदर्शन 14 को करेंगे नामांकन

आजमनगर : राकांपा पार्टी की घोषित उम्मीदवार इशरत परवीन 14 अक्तूबर को नामांकन का परचा दाखिल करेंगी. उक्त आशय की जानकारी राकांपा आजमनगर प्रखंड अध्यक्ष मो मारूफ आलम ने दी. उन्होंने कहा कि नामांकन के दिन परचा दाखिल करने से पूर्व सीमांचल बीएम कॉलेज रामपाड़ा कटिहार में उनके समर्थन में एक विचारणीय सम्मेलन होगा. जहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2015 6:47 PM
आजमनगर : राकांपा पार्टी की घोषित उम्मीदवार इशरत परवीन 14 अक्तूबर को नामांकन का परचा दाखिल करेंगी. उक्त आशय की जानकारी राकांपा आजमनगर प्रखंड अध्यक्ष मो मारूफ आलम ने दी.

उन्होंने कहा कि नामांकन के दिन परचा दाखिल करने से पूर्व सीमांचल बीएम कॉलेज रामपाड़ा कटिहार में उनके समर्थन में एक विचारणीय सम्मेलन होगा. जहां चुनावी रणनीति पर विचार-विमर्श होगा. इधर भाजपा के बागी नेता सुदर्शन चंद्र पाल भी 14 अक्तूबर को नामांकन परचा दाखिल करेंगे.

Next Article

Exit mobile version